January 10, 2025

Corona update 23 April : कोरोना का क़हर जारी ,शुक्रवार को भी जिले में 263 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले ,5 की मौत

14_03_2021-corona_virus_in_mp

रतलाम,23 अप्रैल (इ खबरटुडे)। पिछले दो दिनों मामूली गिरावट के बाद गुरुवार और शुक्रवार को कोरोना के आंकडे फिर डरावने स्तर पर पंहुच गए है। शुक्रवार को263 नए कोरोना संक्रमित सामने आए है,जबकि 05 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। इस तरह अब तक कुल 161 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है ।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार,शुक्रवार को 263 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। इनमें रतलाम शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी बडी संख्या में शामिल है। शुक्रवार को 05 लोगों की मौत हुई।

इनमें 2 पुरुष और तीन महिलाएंशामिल है। मेडीकल बुलेटिन के मुताबिक अब तक जिले में कुल 8900से अधिक मरीज कोरोना पाजिटिव पाए गए है। इनमें से बडी संख्या में लोग कोरोना को मात दे चुके है।

शुक्रवार को 137 लोगों को मिली स्वस्थ होने की खुशी
कोरोना से संक्रमित 137 लोगों को शुक्रवार को स्वस्थ होने की खुशी मिली । इन्हें स्वस्थ होने पर आज डिस्चार्ज किया गया। मेडिकल कॉलेज रतलाम से आज 20 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। इसी प्रकार होम आइसोलेशन से 97 व्यक्तियों को नेगेटिव आने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया।

You may have missed