January 10, 2025

Corona update 22 April : फिर डराया कोरोना के आंकडों ने,गुरुवार को 235 नए संक्रमित मिले,चार ने तोडा दम

corona virus

रतलाम,22 अप्रैल (इ खबरटुडे)। पिछले दो दिनों मामूली गिरावट के बाद गुरुवार को कोरोना के आंकडे फिर डरावने स्तर पर पंहुच गए है। गुरुवार को 235 नए कोरोना संक्रमित सामने आए है,जबकि चार लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। इस तरह अब तक कुल 156 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है । राहत की खबर ये है कि गुरुवार को दो सौ से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार,गुरुवार को 235 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। इनमें रतलाम शहर के साथ साथ ग्र्रामीण क्षेत्रों के लोग भी बडी संख्या में शामिल है। गुरुवार को चार लोगों की मौत हुई। इनमें राजेन्द्र नगर की 65 वर्षीय महिला, श्रीमालीवास निवासी 86 वर्षीय महिला,कोमल नगर के 82 वर्षीय पुरुष के साथ सैैलाना की 38 वर्षीय महिला शामिल है। मेडीकल बुलेटिन के मुताबिक अब तक जिले में कुल 8639 मरीज कोरोना पाजिटिव पाए गए है। इनमें से बडी संख्या में लोग कोरोना को मात दे चुके है। वर्तमान मेंं कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1210 है,जबकि करीब चौदह सौ मरीजों की रिपोर्ट आना शेष है।

203 मरीजों ने दी कोरोना को मात

गुरुवार को 203 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। मेडीकल कालेज से 20 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे,जबकि आयुष अस्पताल बंजली से 5 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके अलावा होम आइसोलेशन में रह रहे 148 व्यक्तियों को कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया गया। इसी तरह रेलवे अस्पताल से 6 सीएचएल अस्पताल से 4 तथा अन्य सेन्टर्स से 20 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया।

You may have missed