January 14, 2025

Corona Alert : उज्जैन में कोरोना की आहट,बैंगलोंर से दिल्ली होकर उज्जैन पहुंचा युवक पाजिटिव आया

08_09_2020-corona_test_202098_161730

उज्जैन,26 अप्रैल (इ खबर टुडे)। 50 दिनों बाद एक बार फिर से शहर में कोरोना का पाजिटिव मरीज सामने आया है।उज्जैन के वेदनगर का निवासी 31 वर्षीय युवक बैंगलोर में जाब करता है।युवक बैंगलोंर से दिल्ली और वहां से 21 अप्रेल का उज्जैन पहुंचा था।सोमवार को उसका सेंपल लिया गया था।मंगलवार को उसकी पाजिटिव रिपोर्ट सामने आई है।

कोरोना नोडल अधिकारी डा.रौनक एलची के अनुसार युवक बैंगलोर में जाब करता है।उसके परिवार में माता-पिता यहां निवास करते हैं।युवक 21 अप्रेल को उज्जैन पहुंचा था।उसके दूसरे दिन से वह बुखार से पिडित हो गया।उसके बाद उसने सोमवार को कोरोना की जांच करवाई थी।मंगलवार को युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आने पर उसे घर में ही कोरेनटाईन किया गया है।कांटेक्ट हिस्ट्री में उसके माता-पिता का सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है।डा.एलची के अनुसार बुखार आने पर कोरोना जांच करवाना मरीजों के लिए हितकर हैं।

You may have missed