mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

बड़ी लापरवाही/ कोरोना पॉजिटिव युवक कंटेनमेंट तोड़कर दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था , चार लोगों के खिलाफ़ प्रकरण दर्ज

रतलाम 8 जनवरी(इ खबर टुडे) । जहा देश दुनिया कोरोना प्रकोप से जूझ रहे है। वही रतलाम में कुछ ऐसे बुद्धिजीवी लापरवाह लोग भी सामने आए है, संक्रमण को बढ़ाने में लगे हुए हैं।जहा एक कोरोना पाज़ीटिव व्यक्ति द्वारा कंटेनमेंट एरिया तोड़कर अपने साथियों के साथ पार्टी करने की सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए सभी व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई और उन्हें कोविड केयर सेंटर भिजवाया गया ।

रतलाम शहर निराला नगर, नयागांव स्थित निवास पर कोरोना पाज़ीटिव पाए जाने पर कंटेनमेंट एरिया बनाया गया था । उक्त व्यक्ति द्वारा कंटेनमेंट एरिया तोड़कर अपने साथियों को पार्टी के लिए घर में बुलाया गया । प्रशासन को सूचना मिलने पर तहसीलदार गोपाल सोनी , नायब तहसीलदार पूजा भाटी एवं टीम ने मौका मुआयना किया तो उक्त शिकायत सही पाई गई।

उक्त व्यक्ति निजी संस्थान में कार्यरत होने की सूचना मिलने पर इनके संस्थाओं को भी सूचित किया गया है इन के विरुद्ध कार्रवाई करें । प्रशासन द्वारा इनके विरुद्ध धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है।

Related Articles

Back to top button