May 18, 2024

Covid Alert in MP: सावधान/ मध्य प्रदेश में पांच दिन से लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज,टीकाकरण का अच्छा असर

भोपाल, 01मई (इ खबर टुडे)। कुछ हफ्ते की राहत के बाद प्रदेश में कोरोना एक बार फिर पांव पसारने लगा है। बीते पांच दिन से प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 25 अप्रैल को 13 मरीज मिले थे। इसके बाद से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते हुए शनिवार को 46 पर पहुंच गई। 8061 सैंपलों की जांच में यह मरीज मिले हैं।

इस तरह संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत रही। करीब डेढ़ महीने बाद मरीजों की यह सबसे ज्यादा संख्या है। इसके पहले 14 मार्च को प्रदेश में कोरोना के 52 मरीज मिले थे। नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 150 हो गई है। शुक्रवार को सबसे ज्यादा 11 मरीज ग्वालियर में, इसके बाद नौ इंदौर और आठ भोपाल में मिले हैं।

भोपाल में शनिवार को छह मरीज मिले हैं। कोरोना बढ़ रहा है, इसके बाद भी लोग खूब लापरवाही बरत रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मरीजों की संख्या हकीकत में इससे कई गुना ज्यादा हो सकती है, लेकिन जांचें कम होने की वजह से मरीज सामने नहीं आ रहे हैं।हालांकि, टीकाकरण का अच्छा असर देखने को मिल रहा है। मरीज तो मिल रहे हैं, लेकिन गंभीर नहीं हैं। एक से दो प्रतिशत मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के पूर्व निदेशक और आइसर के प्रोफेसर डॉ सरमन सिंह ने कहा कि नए-नए वेरिएंट्स की वजह से मरीज बढ़ रहे हैं। विदेश में बीए 2.4 और बीए 2.5 वेरिएंट मिला है। यह ओमिक्रोन के ही सब-वेरिएंट है। उन्होंने कहा कि टीका लगे होने के बाद भी नए वेरिएंट के चलते मरीज बढ़ रहे हैं, लेकिन टीकाकरण का ही फायदा है कि मरीज गंभीर नहीं हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि चौथी लहर तो देश में आ चुकी है, लेकिन यह ज्यादा तेज नहीं होगी। अभी 15- 20 दिन मरीज बढ़ेंगे। इसके बाद कम होने लगेंगे। लोगों को चाहिए कि कोरोना से बचाव को लेकर सतर्कता बरतें।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds