January 23, 2025

Corona Guide Line: कोरोना गाइड लाइन को ताक पर रखा रजिस्ट्रार कार्यालय ने,छोटे से दफ्तर में जबर्दस्त भीड,ना मास्क,ना दूरी का पालन

reg1

रतलाम,25 फरवरी (इ खबरटुडे)। देश में कोरोना के मामलों में अचानक आई तेजी से चिन्ता का वातावरण बनने लगा है और कई राज्यों ने महामारी के दोबारा फैलाव को रोकने के लिए कडे कदम उठाना शुरु कर दिए है। रतलाम में भी जिला प्रशासन ने कोरोना से बचाव के लिए नई गाइड लाइन जारी की है,लेकिन जिला प्रशासन के ही अधीन आने वाले रजिस्ट्रार कार्यालय मेंं कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उडाई जा रही है।

रजिस्ट्रार कार्यालय में जबर्दस्त भीड

रतलाम के राजमहल में संचालित होने वाले रजिस्ट्रार कार्यालय में रजिस्ट्री करने का कार्य एक थोटे से कमरे में किया जाता है। विभिन्न अचल सम्पत्तियों के क्रय विक्रय करने वालों को अपने गवाहों के साथ इसी कमरे में मौजूद रहना पडता है। कोरोना के शुरुआती दौर में तो यहां पर्याप्त सावधानी रखी जाती थी,लेकिन अब किसी प्रकार की सावधानी नजर नहीं आती। गुरुवार दोपहर को रजिस्ट्रार कार्यालय में जबर्दस्त भीड जमा थी और कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी बेहिचक अपने काम निपटा रहे थे। कई लोग बिना मास्क के मौजूद थे,और शारीरीक दूरी रखने का तो प्रश्न ही नहीं था।

रजिस्ट्रार कार्यालय

कमाई के लालच में ढिलाई….

रजिस्ट्रर कार्यालय की कार्यप्रणाली से वाकिफ सूत्रों का कहना है कि रजिस्ट्रार कार्यालय में होने वाली प्रत्येक रजिस्ट्री पर कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों का परसेन्टेज बंधा होता है। इससे इस कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों को मोटी कमाई होती है। इसी कमाई के लालच में यहां कोरोना से सम्बन्धित कडाई बरतने की ओर कतई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लेकिन यदि कोरोना के प्रति इसी तरह ढिलाई बरती जाती रही तो शहर में कोरोना को फिर से पैर पसारने में देर नहीं लगेगी।

You may have missed