mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Corona Curfew Violation कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन के पांच मामलों में सात लोगों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही

रतलाम,11 मई (इ खबरटुडे)। कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन के नित नए मामले सामने आ रहे है। पुलिस ने सोमवार को कर्फ्यू उल्लंघन के पांच अलग अलग मामलों में सात लोगों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रतलाम की माणकचौक पुलिस ने बजाजखाना में अपनी कपडे की दुकान खोलकर व्यवसाय करने के मामले में कयवन्ना पिता वद्र्धमान जैन 65 नि. बजाजखाना और सुरेशचन्दर पिता वाघमल भण्डारी 72 नि.बजाजखाना के खिलाफ अलग अलग आपराधिक प्रकरण दर्ज किए। वहीं धनजीबाई का नोहरा स्थित विराली गारमेन्टस नामक दुकान खुली पाई जाने पर पुलिस ने वैभव पिता सुनील जैन 21 नि.धनजीबाई का नोहरा,जीतेन्द्र पिता कालूराम राठौर 28 नि.रामरहीम नगर और शेखर पिता किशनलाल विसे 38 नि.हिम्मत विहार के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है।

इसी प्रकार जावरा शहर पुलिस ने विजय पिता शंभूसिंह नि.सीतलामाता की गली और बाबूशाह पिता एहमद शाह फकीर के खिलाफ कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन के दो अलग अलग प्रकरण दर्ज किए।

Related Articles

Back to top button