October 13, 2024

Covid19: भारत में भी कोरोना ने पकड़ ली डराने वाली रफ्तार, एक दिन में नए केस 58 हजार पार

नई दिल्ली,05जनवरी(इ खबर टुडे)। ओमिक्रॉन से तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच भारत में कोरोना की तेज रफ्तार ने अब डराना शुरू कर दिया है। बीते एक दिन में देश के अंदर कोरोना के 58 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कोरोना वायरस के 58 हजार 97 नए मामले आए हैं। वहीं, इस दौरान सिर्फ 15 हजार 389 कोरोना मरीज ही ठीक हुए हैं। चिंता की बात यह है कि देश में अब कोरोना के ऐक्टिव मरीजों का आंकड़ा 2 लाख पार पहुंच गया है।

फिलहाल देश में 2 लाख 14 हजार 4 कोरोना मरीज मौजूद हैं, जो कि देश में अब तक आए कुल कोरोना मरीजों का 0.61 प्रतिशत है। वहीं, रिकवरी दर भी थोड़ी कम होकर 98.01 फीसदी पर पहुंच गई है। दैनिक संक्रमण दर में लगातार बढ़ोतरी जारी है और आज यह 4.18 फीसदी है।

बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना से 534 मरीजों की जान भी गई है। इसके साथ ही अब तक देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4,82,551 तक पहुंच गया है। देश में ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं और अब तक इस वैरिएंट के 2 हजार 135 केसों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से सबसे अधिक 653 मामले महाराष्ट्र में और फिर दूसरे नंबर पर 464 केस दिल्ली में।

ओमिक्रॉन के मामले 2,000 पार
भारत में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या दो हजार पार हो चुकी है. अब तक कुल 2,135 मामले दर्ज किए गए हैं। ये सभी मामले 24 राज्यों से सामने आए हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 653 और दिल्ली में 464 मामले हैं। हालांकि, इनमें से 828 ओमिक्रॉन के मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

एक ही हफ्ते में दैनिक औसत कोविड केसों में 285% का उछाल
23 से 29 दिसंबर के बीच रोज़ाना दर्ज हुए कोविड केसों की तुलना में 30 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच दर्ज हुए COVID केसों में अंतर इतना बढ़ा हुआ है कि एक ही हफ्ते में दैनिक औसत में 285 फीसदी का उछाल दर्ज हुआ है। 23 से 29 दिसंबर के बीच सात दिन में कुल मिलाकर 56,722 केस दर्ज हुए थे, और दैनिक औसत 8,103 रहा था, जबकि अगले सात दिन, यानी 30 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच कुल 2,18,667 कोविड केस सामने आए, जिनका दैनिक औसत 31,238 हो गया, जो 285 प्रतिशत ज़्यादा

You may have missed