April 26, 2024

लाड़ली बहन योजना कैंप में टोकन को लेकर विवाद, महिलाओ ने पार्षद पर लगाए अपने परिचितों पर पहले से टोकन देने के आरोप

रतलाम,25 मार्च (इ खबर टुडे )। रतलाम शहर में लाडली बिना योजना के तहत अलग-अलग क्षेत्रों में निगम द्वारा केम्पों का आयोजन किया गया है। वहीं महिलाओं की भीड़ अधिक होने के कारण कई क्षेत्रों से विवाद होने की खबरें भी आ रही है।

जानकारी के अनुसार ताजा मामला शहर के वार्ड क्रमांक 28 दिलीप नगर क्षेत्र में आयोजित कैंप के दौरान विवाद हो गया। जहां कैम्प में पहुंचने वाली महिलाओं ने पार्षद पर अपने परिचितों को पहले से टोकन देने का आरोप लगाया है। महिलाओं का आरोप है कि वह सुबह 7:00 बजे से कैंप के स्थल पर पहुंच चुकी थी बावजूद बाद में पहुंचने वाली महिलाओं को पहले टोकन बांट दिए गए। जिसकी वजह से विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई। वही सरवर ठप होने की वजह से लाडली बहना के रजिस्ट्रेशन की गति पूरी तरह से ठप पड़ चुकी है।

इसके साथ ही समग्र और आधार की केवाईसी के सर्वर भी पूरी तरह से डाउन होने की खबर है। जिसके कारण आज कहीं भी महिलाओं के ईकेवाईसी नहीं हो पा रही है जिसके चलते अधिकांश सीएससी सेंटर और ऑनलाइन सेंटरों पर महिलाओं की भीड़ जमा हो रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds