October 11, 2024

Ganesh festiwal : जिला अस्पताल में गणेश प्रतिमा की स्थापना पर विवाद, हिन्दू संगठन ने सिविल सर्जन के खिलाफ की नारेबाजी

सीहोर,04सितंबर(इ खबर टुडे)। सीहोर जिला अस्पताल में गणेश प्रतिमा के स्थापना को लेकर अस्पताल प्रबंधन और विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल आमने सामने हो गए हैं। इस बात को लेकर शनिवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार मांझी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हटाने की मांग की थी, घटना के बाद आष्टा अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ प्रवीर गुप्ता को जिला अस्पताल का सिविल सर्जन बनाया गया है। इसका आदेश भी जारी हो गया है।

दरअसल, जिला अस्पताल परिसर में गणेशोत्सव के मौके पर अस्पताल परिसर में गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सिविल सर्जन अशोक कुमार मांझी ने शनिवार को कहा कि बिना किसी अनुमति के अस्पताल परिसर में गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रतिमा को आज ही विसर्जित कीजिए। इस बात को लेकर हिंदू संगठन काफी नाराज है, हिन्दू संगठन ने सिविल सर्जन से मुलाकात कर प्रतिमा को अनंत चतुर्दशी पर विसर्जित करने की बात कही है।

बताया जा रहा है कि सीहोर जिला चिकित्सालय के प्रभारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक मांझी ने गणेश उत्सव के दौरान जिला अस्पताल सीहोर में भगवान गणेश की स्थापना को लेकर कुछ ऐसी बातें कही थी, जो सीहोर के हिंदू संगठनों तक पहुंची जो हिन्दू संगठनों को नागवार गुजरी थी। हिन्दू संगठनों के विरोध के बाद एक नया आदेश आया है, जिसमें डॉ अशोक मांझी को जिला चिकित्सालय के प्रभारी सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक के पद से हटाकर उनके स्थान पर डॉ. प्रवीर गुप्ता ईएनटी विशेषज्ञ आष्टा को सीहोर जिला चिकित्सालय का सिविल सर्जन बनाया गया है।

You may have missed