controversial tweet /कांग्रेस के नेता ने योग से :’ॐ के उच्चारण और अल्लाह को लेकर किया विवादित ट्वीट
नई दिल्ली,21 जून( इ खबर टुडे)। सोमवार को पूरी दुनिया योग दिवस मना रही है। जगह-जगह आयोजन कर इस प्राचीन भारतीय विरासत का लाभ जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेता अलग ही राग आलाप रहे हैं। ताजा बयान पार्टी के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी का है।
अभिषेक मनु सिंघवी ने अपने ट्वीट में आपत्तिजनक बातें लिखी, जिन पर बवाल मचना तय है। अभिषेक मनु सिंघवी ने लिखा, ‘ॐ के उच्चारण से ना तो योग ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और ना अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी।
बता दें, सोमवार को पूरा देश योग करता नजर आया, लेकिन कांग्रेस के किसी बड़े नेता की योग करती तस्वीर या वीडियो सामने नहीं आया। अभिषेक मनु सिंघवी के इस बयान पर अभी कांग्रेस या भाजपा की प्रतिक्रिया नहीं आई है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने एक बार फिर योग को धर्म से जोड़ने की कोशिश की है, जबकि योग गुरु बाबा रामदेव से लेकर सरकार के प्रतिनिधि कई बार कह चुके हैं कि योग का मतलब सेहत से है, न कि किसी धर्म से।
इस बीच सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं शुरू हो गई हैं। अधिकांश यूजर्स का कहना है कि कांग्रेस अपने इन्हीं तुष्टिकरण के कारण ही आज इस हालत में है और दोष ईवीएम पर। शर्म करे कांग्रेस, इससे आपको कुछ वोट तो जरूर मिल जाएगा पर देश को चोट पहुंचेगी, परन्तु आपका देश से तो कोई वास्ता है नहीं आपका मकसद तो सिर्फ वोट है। आज भी समय है जनता के विचार को समझिए अन्यथा सब अंत है।
एक अन्य यूजर ने लिखा, फिर एक बार बाँटने वाली मानसिकता, फिर एक बार हिंदू मुसलमान, यही है कांग्रेस की घटिया पहचान! शर्मनाक ब्यान है आपका श्रीमान।