December 24, 2024

murder of liquor contractor/रतलाम/शराब ठेके की रंजिश में ठेकेदार की पीट-पीट कर हत्या,आरोपी फ़रार

shkati

रतलाम,22मई(ई खबर टुडे)।रतलाम जिले के ग्राम बरखेड़ा में शराब ठेका लेने की रंजिश में कुछ लोगों द्वारा ठेकेदार की हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद आरोपी फ़रार गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार बरखेड़ा में शक्ति सिंह चुंडावत निवासी ग्राम बोरखेड़ा जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान) ने अन्य पार्टनरों के साथ इस वर्ष ग्राम बरखेड़ा की शराब दुकान का ठेका लिया है। लोकेंद्र के स्वजन का आरोप है कि दुकान का ठेका लेने से पुराना ठेकेदार नाराज चल रहा था। शनिवार की रात को शक्ति सिंह चुंडावत ग्राम बरखेड़ा स्थित शराब दुकान को बंद करके दुकान की सिल्लक लेकर अपने बोलेरो वाहन से अपने घर ग्राम बोरखेड़ा लौट रहा था।

तभी रास्ते में रात करीब 12 बजे ग्राम बामनखेड़ी के पास करीब आधा दर्जन लोगो ने मिलकर शक्ति सिंह को घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। उसके साथ जमकर मारपीट की गई। किसी भारी वस्तु से उस पर वार किया गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमला करने के बाद आरोपित वहां से भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को जिला अस्पताल भिजवाया।

खबर फैलने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने आलोट के सरकारी अस्पताल में रविवार सुबह शक्ति सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव शक्ति सिंह चूंडावत के स्वजन को सौंप दिया गया। वे शव गांव ले गए और अंतिम संस्कार किया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। यह भी चर्चा है कि शनिवार दिन में भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds