January 11, 2025

Ayush department/आयुष विभाग में परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न

aayushman

रतलाम, 26 जुलाई(इ खबर टुडे)।कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देशन में जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज चौहान की उपस्थिति में जिला संयुक्‍त परामर्शदात्री समिति की बैठक जिला आयुष कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक के दौरान कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा विभाग को कर्मचारियों की समस्‍याओं के बारे में विस्‍तार से अवगत कराया गया।

समस्‍याओं के संबंध में डॉ चौहान ने समय सीमा में निराकरण करने हेतु आश्‍वस्‍त किया गया। संगठनों द्वारा प्रमुख समस्‍याओं के रूप में बात रखी गई, जिसमें मुख्‍य रूप से प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ क्रमोन्‍नति एवं समयमान वेतन स्‍वीकृत करने, वर्ष में दो बार डीपीसी की बैठक आयोजित कर कर्मचारियों के स्‍वत्‍वों का लाभ प्रदान करने, कर्मचारियों के गोपनीय प्रतिवेदन प्राप्‍तकर समयसीमा में मतांकन करने, मुकदमा निपटान प्रबंध समिति का गठन कर न्‍यायालयीन प्रकरणों का न्‍यायालय में वाद लगने से पूर्व निराकरण करने,

संविदा प्रतिनियुक्ति के संलग्‍नीकरण के प्रकरणो की जानकारी प्रदान करने,वर्दी के लिए समय पर भुगतान कर सिलाई हेतु राशि का भुगतान करने,एरियर राशि,मेडिकल अवकाश की स्‍वीकृति,वरिष्‍ठता सूची जारी कर प्रकाशित करने, आरक्षण रोस्‍टर का पालन करने, 3 वर्ष से अधिक समय से एक ही कार्य को करने वाले कर्मचारियों का पदभार बदलने आदि के संबंध में चर्चा की गई।

                                                                                                                  डॉ चौहान द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में कर्मचारियों की समस्‍याओं का शीघ्र निराकरण करने हेतु आश्‍वस्‍त किया गया। बैठक में म प्र राज्य कर्मचारी संघ के संभागीय उपाध्यक्ष प्रमोद पाठक,म.प्र.राज्‍य कर्मचारी संघ के जिलाध्‍यक्ष  सुरेश जोशी, सचिव अनिल मेहता,जिलाध्‍यक्ष अजाक्‍स संगठन चंद्रशेखर लश्‍करी म.प्र.लिपिकवर्गीय कर्मचारी संघ के जिलाध्‍यक्ष  अरूण शर्मा, म.प्र. लघु वेतन कर्मचारी संघ के दीपक छपरी, म.प्र.तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्‍यक्ष शरद शुक्‍ला, जिलाध्‍यक्ष तेजपाल सिंह राणावत,लेब टेक्‍नीशियन एसोसिएशन से सचिव दुष्‍यंत राजपुरोहित,म.प्र.शास आयुर्वेद होयोपेथी कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष राकेश बोरिया,म.प्र. डिप्लोमा इंजीनियरिंग एसोसिएशन अध्यक्ष सुकेश राय,राजपत्रित आयुष चिकित्सा अधिकारी संघ अध्यक्ष डॉ आशीष राठौर,सचिव डॉ सुरेश भूरा,अशोक शर्मा,कमलेश सेन आदि संगठन एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे ।

You may have missed