January 23, 2025

दिलीप नगर में मुक्तिधाम सेवा समिति द्वारा मुक्तिधाम में शुरू किया गया निर्माण कार्य,निर्माण के बाद में बारिश में नहीं होगी जनता का परेशानी

dilp ngr

रतलाम,25 फरवरी(इ खबर टुडे)। शहर के दिलीप नगर में स्थित मुक्तिधाम पर आज सेवा समिति द्वारा टीन शेड के निर्माण कार्य शुरू किया गया। इस शेड के पूर्ण होने पर बरसात के समय अंतिम संस्कार में होने वाली समस्या से क्षेत्रवासियो को निजात मिलेगी। इस अवसर पर क्षेत्र कई वरिष्ठ समाजसेवी मौके पर मौजूद थे।

जानकारी के अनुदार आज दिलीप नगर मुक्तिधाम के अंदर नया निर्माण के लिए कोमल सिंह कुमट साहब ,दिनेश कुमट,अजय कुमट के परिवार की ओर से दिलीप नगर में मुक्तिधाम में दो कमरे की छत 15×50 आरसीसी तथा 20 ×30 का एक सभागृह और दाह संस्कार का टीन शेड बनाने हेतु आज मूर्त रूप दिया है।

इस अवसर पर दिलीप नगर के वरिष्ठ नागरिक सत्यनारायण कुमावत, बद्रीलाल प्रजापत, अनवर भाई, सतीश गहलोत, गोपाल राठोड, अनिल राठौड़, प्रेम परमार तथा कन्हैयालाल मोर्य की उपस्थिति में निर्माण कार्य शुरू किया गया।

You may have missed