Congress Memorandum : बढ़ती महंगाई,पेट्रोल,डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
रतलाम ,07 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। शहर कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन एसडीएम अभिषेक गहलोत को सौंपा!
ज्ञापन में मांग की गई की देश में बढ़ती हुई महंगाई एवं पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के मूल्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा की जा रही भारी वृद्धि को वापस किया जाए साथ ही राज्य सरकार द्वारा भारी भरकम वेट लगाकर वसूली की जा रही है जिसके कारण किसान, मजदूर, ट्रांसपोर्टर, व छोटे व्यापारी का जीवन यापन संकट में हो गया है! महामहिम राष्ट्रपति महोदय इस मुनाफाखोरी पर तत्काल रोक लगाएं!
साथ ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी की अलोकतांत्रिक तरीके से की गई गिरफ्तारी से साबित हो गया है की उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से अराजक हो गई है उसको तत्काल भंग करने की मांग को लेकर कांग्रेस जन द्वारा ज्ञापन दिया गया!
दूसरा ज्ञापन श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार को दिया गया जिसमें मांग की गई कि कांग्रेस एवं आमजन द्वारा जन हितेषी मुद्दे एवं शहर में व्याप्त डेंगू व अन्य समस्याओं को लेकर किए गए प्रदर्शन पर भेदभाव पूर्ण तरीके से प्रकरण दर्ज किया गया उसको तत्काल वापस लिया जाए!
इस अवसर पर रतलाम शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, पूर्व विधायक पारस सकलेचा, महिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष यास्मिन शेरानी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बसंत पंड्या, कमरुद्दीन कछवाहा, विजय सिंह चौहान, रजनीकांत व्यास, राजीव रावत, मनसूर अली पटौदी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीना बग्गा, महिला सेवा दल अध्यक्ष संगीता काकरिया, निशा ऐडना , रमेश शर्मा, जोएब आरिफ, किशन दा, असलम ताबिश,अनिल नांदेचा, परेश जैन, संजय खंडकर, सुनील महावर, हिम्मत जैतवार, पवन सुयाल, जफर खान, अशफाक भाई मेडिकल, युसूफ शाह ,रश्मि सिंह, कुसुम चाहर,रजिया मंसूरी, गायत्री पवार, कविता महावर, तबस्सुम खान,अनु घबाई सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे!