December 27, 2024

राष्ट्रीय बाडी बिल्डिंग काम्पिटिशन में हुई कथित अश्लीलता के विरोध में कांग्रेस ने किया हनुमान चालीसा का पाठ,भाजपा नेता हिम्मत कोठारी ने समर्थन देने के दावे को सिरे से नकारा

kangrs hanuman

रतलाम,06 मार्च (इ खबरटुडे)। रविवार को शहर में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय बाडी बिल्डिंग काम्पिटिशन में महिलाओं द्वारा कथित तौर पर किए गए अश्लील प्रदर्शन के विरोध में कांग्रेस ने आज धानमण्डी स्थित हनुमान मन्दिर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया और आयोजन स्थल विधायक सभागृह को गंगाजल से पवित्र किया। हनुमान चालीसा के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता हिम्मत कोठारी के मन्दिर पंहुचने पर एक ओर जहां कांग्रेस नेताओं ने श्री कोठारी द्वारा विरोध प्रदर्शन को समर्थन दिए जाने का दावा किया,वहीं पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने कांग्रेस के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया। श्री कोठारी ने इसे मात्र एक संयोग बताया।

उल्लेखनीय है कि रविवार को बरबड स्थित विधायक सभागृह में राष्ट्रीय बाडी बिल्डिंग काम्पिटिशन का आयोजन किया गया था,जिसे देश भर के महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने बाडी बिल्डिंग का प्रदर्शन किया था। आयोजन के दौरान मंच पर हनुमान जी की बडी सी प्रतिमा भी रखी गई थी। सोशल मीडीया पर हनुमान जी की प्रतिमा के सामने महिलाओं द्वारा बाडी बिल्डिंग का प्रदर्शन किए जाने के विडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन की घोषणा की थी। कांग्रेस के नेताओं ने आज दोपहर धानमण्डी स्थित हनुमान मन्दिर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। कांग्रेस के इस प्रदर्शन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्र कटारिया,युवा नेता मयंक जाट,श्रीमती प्रेमलता दवे समेत बडी संख्या में नेता और कार्यकर्ता शामिल थे। हनुमान चालीसा के पाठ के साथ कांग्रेस नेता जय श्री राम के नारे भी लगा रहे थे। इसी दौरान पूर्व गृहमंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता हिम्मत कोठारी भी मन्दिर पंहुचे और कांग्रेस नेताओं के आग्रह पर हनुमान चालीसा पाठ में शामिल हुए। हनुमान चालीसा के पाठ के बाद वहां मौजूद मीडीयाकर्मियों के पूछने पर श्री कोठारी ने कहा कि बाडी बिल्डिंग आयोजन में कहीं ना कहीं चूक हुई है। हालाँकि यह भाजपा का आयोजन नहीं था। भाजपा और प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं भी नारी की गरिमा को बनाए रखने की नीति पर ही चलते है।

श्री कोठारी के हनुमान चालीसा पाठ में शामिल होने के बाद बाडी बिल्डिंग की ओर से दावा किया गया कि वरिष्ठ भाजपा नेता हिम्मत कोठारी ने भी कांग्र्रेस के विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है। जबकि श्री कोठारी ने बाडी बिल्डिंग के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। इस संवाददाता से चर्चा करते हुए श्री कोठारी ने स्पष्ट किया कि वे प्रतिदिन हनुमान जी के दर्शन के लिए उसी मन्दिर में जाते है,जहां बाडी बिल्डिंग नेता हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे। आज भी वे अपने नित्य क्रम के मुताबिक मन्दिर पंहुचे थे। वहां मौजूद बाडी बिल्डिंग नेताओं ने उन्हे हनुमान चालीसा के पाठ में शामिल होने का आग्रह किया। चूकि वहां ना तो कांग्रेस का कोई झण्डा लगा हुआ था और ना ही कोई बैनर था। हनुमान भक्त होने के नाते वे हनुमान चालीसा के पाठ में जरुर शामिल हुए थे,लेकिन कांग्रेस के किसी विरोध प्रदर्शन से उनका कोई लेना देना नहीं है। ना ही वे कभी कांग्रेस के किसी प्रदर्शन या आन्दोलन का समर्थन करते है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds