mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

कांग्रेस प्रत्याशी पारस दादा जनसंपर्क सतत जारी, जनसंपर्क के दौरान दादा ने बनाई कचोरी

रतलाम,14नवम्बर(इ खबर टुडे)। कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा दादा का जनसंपर्क वार्ड क्रमांक 11 में सुबह 10:00 बजे मोहन नगर पेट्रोल पंप से प्रारंभ हुआ। जनसंपर्क के दौरान दादा महाकाल रेस्टोरेंट कैलाश राव की दुकान पर पहुंचे और वहां पर दादा ने कचोरी बनाई।

कचोरी बनाने के दौरान दादा ने बताया कि हमारे रतलाम की कचोरी का स्वाद भारत में जाना जाता है। हमारे शहर में नमकीन, साड़ी, सोना विश्व प्रसिद्ध है साथ ही रतलाम की कचोरी का तो क्या कहना… नाम लेते से मुंह में पानी आ जाता है। इसके बाद दादा मोहन नगर पहुंचे और चाचा नेहरू की जयंती मनाते हुए छोटे बच्चों को माला पहनाई और प्यार किया। इसी दौरान बुजुर्गों ने दादा के सिर पर हाथ फेरा और आशीर्वाद दिया।

यह पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता थे मौजूद
जनसंपर्क के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, प्रेमलता दवे, यास्मीन शेरानी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, कांग्रेस नेता राजीव रावत, कांग्रेस पार्षद आशा रावत, अवीजीत सुराणा, प्रेमलता व्यास शांतिलाल वर्मा,मांगीलाल जैन, विजय कंडारे कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, सुजीत उपाध्याय, सोनू व्यास, गणेश यादव, विरेन्द्र प्रताप सिंह, उपनेता कमरूद्दीन कचवाय, पार्षद मीनाक्षी सेन, संजय दवे, अनिल झालानी, इक्का बेलूत, नजमा बैलुत,अमरसिंह शेखावत, जोएब आरीफ,मुकेश कोठारी, शांतू गवली टीनू मेन, डा मुस्तफा महू वाला, केज़ार मनासी, भरत सेन, प्रदीप राठौड़, अनिल नांदेचा, अशोक डबरानी, राजेश प्रजापत , सुशील मेहता ,कुतबी पाया, मंसूर भाई मुस्तफा, जोंटी भाई, कुसुम चाहर, संगीता जी, मुस्तफा भाई, जोंटी भाई, कुसुम चाहर, संगीता जी, मुस्तफा भाई,लीम बागवान, वहीद शेरनी नासिर कुरैशी ,सैयद नासिर, अख्तर बाबा,राधा प्रजापत,वीर पाल जी, आदि कांग्रेस जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। यह जानकारी नीलू अग्रवाल ने दी।

15 नवंबर बुधवार को दादा का महाजनसंपर्क रहेगा।
15 तारीख को कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा का महाजनसंपर्क सुबह 10 बजे से रहेगा जो डीआरएम ऑफिस ,लक्ष्मणपुरा, गांधीनगर, महीप मिश्रा के घर की रोड, सुभाष डेरी, चिंतामन गणपति, विनोबा नगर मेन रोड, इंद्रलोक नगर मेन रोड, अलकापुरी मेन रोड, शारदा गौरव स्कूल की रोड, नयागांव रोड, साक्षी पेट्रोल पंप, अलकापुरी चौराहा, राम मंदिर ,कस्तूरबा नगर, सुमंगल गार्डन, कॉमर्स कॉलोनी, डोंगरे नगर, बोधी स्कूल से होकर बाजना बस स्टैंड पर समापन होगा।

Related Articles

Back to top button