mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

कांग्रेस प्रत्याशी पारस दादा पहुचे बोहरा बाखल, आमिल साहब से की मुलाकात

रतलाम13 नवम्बर(इ खबर टुडे)। कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा जनसंपर्क के दौरान सैफी मोहल्ला, बुरहानी मोहल्ला व कलीमी कालोनी पहुंचे। जनाब अली इलियास भाई साहब नजमी, सैफी मोहल्ला, शेख सैफुद्दीन भाई सादड़ी वाला, बुरहानी मोहल्ला, शेख अली असगर भाई रामपुरा वाला, कलीमी कालोनी से मुलाकात की।

शेख सैफुद्दीन भाई सादड़ी वाला ने कहा कि मैं दुआ करूंगा और सैयदना साहब का आशीर्वाद तो आपके साथ ही है। जब आप महापौर थे, जब आप विधायक थे तब भी हमने आपके लिए दुआ की थी। इस दौरान मु. इब्राहिम भाई होंडा, मुस्तफा भाई रुनीजा वाला, अजीज भाई बुट वाला, डा. मुस्तफा भाई महू वाला आदि बोहरा समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

दिनांक 14 नवंबर मंगलवार को दादा का जनसंपर्क-
पारस दादा का दिनांक 14 नवंबर मंगलवार को सुबह 10 बजे का वार्ड क्रमांक 11 का जनसंपर्क मोहन नगर पेट्रोल पंप से प्रारम्भ होकर शुभम श्री कॉलोनी आसाराम बापू नगर रिद्धि सिद्धि कॉलोनी होते हुए डोंगरे नगर में समापन होगा।

Related Articles

Back to top button