
रतलाम,20 अगस्त(इ खबरटुडे)। आज सद्भावना दिवस पर रतलाम इंजीनियरिंग कामगार संघ के तत्वाधान में रतलाम बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभय शर्मा,उपाध्यक्ष नीरज सक्सेना व रतलाम बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुनील लखोटिया का अभिनंदन किया गया।
जानकारी के अनुसार कटारिया वायरस, रतलाम वायरस एवं डीपी इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड के श्रमिकों द्वारा वर्ष 2016 में हुए पंचवर्षीय समझौते के पालन के अंतर्गत वेतन वृद्धि, बोनस आदि सुविधाओं तथा ओवरटाइम का भुगतान दुगना करने की मांग,सुरक्षा साधनों को लेकर तथा पिछले दिनों नियमित श्रमिकों के साथ हुए दुर्व्यवहार के जिम्मेदारों के विरुद्ध प्रबंधन व प्रबंधक द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने के विरुद्ध उत्पादन यथावत रखते हुए संघर्ष किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज सद्भावना दिवस पर अभिनंदन कार्यक्रम में एडवोकेट अभय शर्मा ने श्रमिक जनों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा श्रमिकों के अधिकारों का ध्यान न रखकर पूंजी पतियों के पक्ष में अधिक कार्य किए जा रहे हैं। बार एसोसिएशन के सदस्य सदैव आपके विधिक कार्यों के सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे। और आपके वैधानिक अधिकारों के संघर्षों में हमेशा साथ देंगे।
बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नीरज सक्सेना ने कहा कि यदि आप श्रमिक का शोषण होता है तो कोई भी मामला होता है तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बार एसोसिएशन कोई भी सदस्य समय के खिलाफ पैरवी ना करें और आपका साथ दे। एडवोकेट सुनील लखोटिया ने कहा कि हम श्रमिक भाइयों के हितों के लिए संघर्ष में सदैव साथ हैं।
इस दौरान श्रमिक जनों द्वारा तैयार शपथ पत्र के लिए श्रमिकों द्वारा अभय शर्मा से शपथ दिलाने का आग्रह किया गया। उसके बाद अबे शर्मा ने सभी को द्वारा लिखी गई शपथ श्रमिकों को दिलाई
शपथ पत्र में कहा कि
“”मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं जाति ,संप्रदाय ,क्षेत्र ,धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा””
“”मैं पुनः प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यम से सुलझाऊंगा।
मैं यह भी प्रतिज्ञा करता हूं कि चाहे मेरे कारखाने में जिम्मेदारों द्वारा श्रमिक हित में श्रम कानूनों का पालन ना भी किया जाए ,,कर्मचारियों का शोषण किया जाए या जानलेवा परिस्थितियों में कार्य करवाया जाए तथा मेरे साथ हिंसा का बर्ताव भी किया जाए या करवाया जाए तो भी मैं अहिंसा से प्रेम पूर्वक बातचीत एवं शांतिपूर्ण प्रदर्शन से वैधानिक माध्यम से विरोध प्रकट करूंगा हिंसा का सहारा नहीं लूंगा“”
कार्यक्रम का संचालन करते हुए रतलाम यूनियन कामगार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज पांडे ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के हमारे अतिथि न्यायालय से न्याय प्राप्त करने की पहली सीढ़ी व सहारा है। इनके आश्वासन से श्रमिक जन अपने आप को और भी अधिक मजबूत और शक्तिशाली होने का अनुभव कर रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत में मौजूद अतिथियों का स्वागत मुंह मीठा करा कर और श्रमिकों द्वारा माला पहनाकर किया गया।