April 30, 2024

रतलाम / नगदी तथा अन्य वस्तुओं की जब्ती तथा छोड़ने के लिए कमेटी गठित, मतदान दिवस पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश

रतलाम,12 अप्रैल(इ खबर टुडे)। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत नगदी तथा अन्य वस्तुओं की जब्ती तथा इन्हें छोडे़ जाने के लिए मानक प्रचलन प्रक्रिया अंतर्गत जिला ग्रीवेंस कमेटी का गठन किया गया है।

कमेटी गठन के संशोधित आदेश के अनुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शृंगार श्रीवास्तव कमेटी के नोडल अधिकारी होंगे। इसके संयोजक भू प्रबंधन अधिकारी अपर कलेक्टर राधेश्याम मंडलोई होंगे। सदस्यों में जिला कोषालय अधिकारी रमेश मौर्य तथा जिला पंचायत की लेखा अधिकारी श्रीमती प्रीति डेहरिया शामिल है। समिति का लिपिकीय कार्य जिला पंचायत के लेखापाल नरेंद्र पंढारकर करेंगे।

मतदान दिवस पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के चतुर्थ चरण में रतलाम जिले में 13 मई को मतदान होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम द्वारा जारी आदेश के अनुसार रतलाम जिले में मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश एवं सामान्य अवकाश रहेगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds