Donating kidney : नाना द्वारा अपनी नातिन को किडनी देने का सराहनीय कार्य
रतलाम,31 जनवरी (इ खबरटुडे)। अंगदान संभागीय प्राधिकार समिति द्वारा मरीजों की आवश्यकता को देखते हुए तत्काल समय पूर्व आयोजित बैठक में 5 प्रकरण रखे गए थे। समिति मैं रतलाम मेडिकल कॉलेज डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता, समिति सदस्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर नानावरे, मेडिसन विभाग प्रभारी डॉ महेंद्र चौहान, सर्जरी विभाग प्रभारी डॉक्टर नीलम चार्ल्स, स्वयंसेवी संस्था काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के गोविंद काकानी, वेक अप कनेक्ट टू केयर वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष श्रीमती मनीषा ठक्कर एवं डॉ अतुल कुमार द्वारा परीक्षण कर सभी मरीजों को परीक्षण पश्चात सहमति प्रदान की।
संभागीय प्राधिकार अंगदान समिति अध्यक्ष डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता* ने बताया कि पहली बार सर्वाधिक 5 प्रकरणों समिति के सामने आए मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल बैठक आयोजित की गई है। जिसमें परिवार जनों द्वारा ही किडनी दिए जाने से प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं। उक्त मरीजों की किडनी प्रत्यारोपण दिए गए दस्तावेजों के अनुसार इंदौर के अलग-अलग अस्पताल में की जाएगी।
जिन प्रकरणों में स्वीकृति प्रदान की गई वे इस प्रकार है
जितेंद्र सिंह पिता कारु सिंह उम्र 28 वर्ष, श्रीमती जयश्री पिता रतनलाल शर्मा उम्र 24 वर्ष, श्रीमती दीपिका कपिलेश जोशी उम्र 34 वर्ष, राहुल पिता मनोहर लाल पाटीदार उम्र 31 वर्ष एवं इसाक पिता शब्बीर शाह उम्र 42 वर्ष। संभागीय प्राधिकार अंगदान समिति सदस्यों ने सभी प्रकरण को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर स्वीकृत पत्र बनवा कर दिए एवं परिवार सदस्यों से ऑपरेशन के बाद मरीज एव किडनी दानदाता का विशेष ध्यान रखने को कहा।