December 26, 2024

ट्राले का ब्रेक फेल होने पर पांच वाहनों से टक्‍कर , टक्‍कर के बाद सभी वाहनों में लगी आग, हादसे में जिंदा जल गए 3 लोग

car fire

धार, गुजरी,26 दिसंबर (इ खबर टुडे )। राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर सोमवार शाम हुए हादसे में तीन लोग जिंदा जल गए। यहां एक ट्राले का ब्रेक फेल हो गया था। इसके बाद वाहन ने अन्‍य लेन में करीब पांच वाहनों को टक्‍कर मार दी थी। टक्‍कर के बाद वाहनों में आग लग गई थी।

प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार ब्रेक फेल ट्राले की चपेट में अन्‍य वाहन आ गए थे । इससे पांच वाहनों में भीषण आग लग गई थी। सूचना के बाद मौके पर 5 दमकल पहुंची थी। इसके बाद करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । जिसके बाद वाहन में फंसे लोगों की तलाश की गई।

करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से तीन कंकाल को बाहर निकलकर अस्पताल भेजा गया । मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपे गए। हादसें में कार सवार इंदौर के उद्योगपति राकेश पिता मानकचंद साहनी उम्र 67 निवासी इंदौर, बाइक सवार जितेंद्र पिता बसंती लाल जाट उम्र 34 मानपुर, ट्राला ड्राइवर एजाज पिता गुलाम मोहम्मद निवासी अन्नतबाग की जलने से मौत हो गई।

देर रात मदद कर रहे टोल कर्मचारी महेश पिता जगन उम 25 निवासी बाकानेर को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टोल एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds