November 23, 2024

नन्ही बालिका के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्टोरेट का घेराव,कलेक्टर की समझाइश पर ख़त्म हुआ प्रदर्शन (देखिए लाइव विडियो)

रतलाम,13 जून (इ खबर टुडे)। जिले की नामली तहसील के ग्राम बड़ोदिया में 9 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म करने के आरोपी का घर तोड़ने की मांग को लेकर गांव के लोगो ने आज कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर दिया। करीब दो घंटे के घेराव के बाद कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की समझाइश के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।

https://youtu.be/WImeD6KSeO0

नन्ही बालिका के समाज जन बड़ी संख्या में रतलाम कलेक्ट्रेट पहुंचकर घेराव कर दिया । प्रदर्शनकारी लोग मांग कर रहे थे कि आरोपी का घर तोड़ा जाए और पीड़ित परिवार को एक करोड़ की मुआवजा राशि दी जाए। कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने पहुंचे लोगों ने मांग की है कि आरोपी को फास्ट ट्रैक कोर्ट में प्रकरण चलाकर फांसी की सजा दी जाए और तत्काल आरोपी का घर तोडा जाए। प्रदर्शनकारी लोगों की मांग थी कि जब तक के आरोपी का मकान जमींदोज नहीं किया जाता, वें घेराव समाप्त नहीं करेंगे।

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी प्रदर्शनकारियो के बीच पहुंचे,उन्होंने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। , बावजूद इसके लोग आरोपी का घर तत्काल तोडने की मांग पर अड़े रहे । कलेक्स्टर की समझाइश के बाद आखिरकार प्रदर्शनकारी माने और प्रदर्शन ख़त्म किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों द्वारा हंगामा और हुड़दंग की स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी ।

You may have missed