November 24, 2024

Review Meeting : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम के संबंध में जिले की तैयारियों की समीक्षा की

रतलाम ,09 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगामी 11 अक्टूबर को उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम के संबंध में रतलाम जिले में भी तैयारियां जारी है। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा एक बैठक में जिले की तैयारियों की समीक्षा की गई। इस सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

बैठक में कलेक्टर ने रतलाम जिले से जाने वाले वाहनों के रूट चार्ट, निर्धारित स्थानों पर वाहन उपलब्ध कराने, वाहनों पर तैनात ड्राइवर अटेंडर इत्यादि के मोबाइल नंबर सूचीबद्ध करने, कंट्रोल रूम को जानकारी शेयर करने, वाहनों पर वाहन प्रभारी एवं नोडल की नियुक्ति, भोजन, पेयजल इत्यादि संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। वाहनों में सवार होने वाले व्यक्तियों के आईडी, पैरामेडिकल स्टाफ, बसों पर बैनर के बारे में भी निर्देशित किया। बताया गया कि 11 अक्टूबर को लोकार्पण अवसर पर रतलाम जिले के शासकीय कार्यालयों पर विद्युत सज्जा की जाएगी। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि कार्यक्रमों की विस्तृत रिपोर्ट फोटोग्राफ के साथ प्रतिवेदन कमिश्नर उज्जैन को भेजा जाएगा। बताया गया कि 60 वाहन जिले से जा रहे हैं इसके अलावा निजी वाहनों से भी व्यक्ति उज्जैन पहुंचेंगे।

बैठक में कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत संचालित किए जा रहे शिविरों की समीक्षा की गई। अभियान के संबंध में जिले के लिए नियुक्त मंत्री बिसाहूलाल सिंह द्वारा जिले के भ्रमण, शिविरों में सम्मिलित होने के संबंध में भी कलेक्टर द्वारा चर्चा की जाकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

You may have missed