November 24, 2024

कलेक्टर श्री लाक्षाकार ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया, जिला स्टैंडिंग कमेटी के बैठक में मतगणना प्रक्रिया की जानकारी दी गई

रतलाम,01 दिसंबर(इ खबर टुडे)। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत स्थानीय शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर में बनाए गए मतगणना स्थल का निरीक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भास्कर लाक्षाकार द्वारा शुक्रवार शाम किया गया। इस दौरान विभिन्न आधिकारी उपस्थित थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मीडिया सेंटर के अलावा मतगणना हाल, कंप्यूटर कक्ष, ऑब्जर्वर रूम इत्यादि के निरीक्षण किए गए। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए।

मतगणना प्रक्रिया की जानकारी दी गई
विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत मतगणना के पूर्व जिला स्टैंडिंग कमेटी की बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार तथा मास्टर ट्रेनर द्वारा बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतगणना प्रक्रिया की जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा भी उपस्थित थे।

बैठक में मास्टर ट्रेनर सुरेश कटारिया तथा रियाज मंसूरी द्वारा मतगणना प्रक्रिया के विभिन्न बिंदुओं से अवगत कराया गया। विभिन्न प्रतिबंधात्मक आदेशों की जानकारी दी गई। इस दौरान निर्वाचन द्वारा घोषणा की समीक्षा करना, प्रारूप 13 क लिफाफा 13 ख, गणना टेबल पर अभिकर्ताओं की मौजूदगी, खारिज मत, ग्रीन पेपर, सील, मतपत्र, लेखा मत पत्र, मिलान इत्यादि जानकारी दी गई। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को काउंटिंग हाल के लेआउट से भी अवगत कराया गया।

You may have missed