May 18, 2024

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध उठाया बड़ा कदम ; भू माफिया राजेंद्र पितलिया की पत्नी,पुत्र और पुत्र वधु समेत 52 व्यक्तियों पर एफआईआर करने के निर्देश

रतलाम 16 नवंबर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा रतलाम जिले में अवैध कालोनियों के विरुद्ध एक बड़ा कदम उठाया गया है। कलेक्टर के कदम से अब जिले में अवैध कालोनियों का निर्माण संभव नहीं हो सकेगा। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अवैध कालोनिया बनाने वाले 52 व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है। इसमें कुख्यात भू माफिया राजेंद्र पितलिया की पत्नी,पुत्र और पुत्रवधु के नाम भी शामिल है।

इस संबंध में कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम रतलाम शहर द्वारा जांच दल गठित करके कॉलोनी सेल रतलाम को अवैध कालोनियों की सूची सौंपी गई है। सूची में दर्ज भूमि स्वामियों द्वारा अपनी भूमि अवैध रूप से छोटे-छोटे भूखंडों में विक्रय करना, बगैर अनुमति सीसी रोड का निर्माण, बाउंड्रीवॉल निर्माण आदि किया जाना जांच दल द्वारा पाया गया है। इस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा निर्देशित किया गया है कि भू-अभिलेख में सर्वे क्रमांक की भूमियों को अवैध कॉलोनी की भूमि दर्ज की जाए तथा आवासीय व्यवसायिक भूव्यपवर्तन को निरस्त करने हेतु निर्देश जारी किए जाएं। जिला पंजीयक को उक्त भूमियों के क्रय-विक्रय किए जाने पर रोक लगाने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। संबंधितों को अपना पक्ष रखे जाने के लिए सूचना पत्र जारी किए जा रहे हैं। संबंधित ग्राम पंचायत को उक्त भूमि पर निर्माण आदि की अनुमति नहीं दी जाने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। नगर तथा ग्राम निवेश को अभिन्यास मानचित्र अनुमोदन नहीं करने तथा संबंधित भू-स्वामियों पर एफआईआर दर्ज किए जाने की कार्रवाई हेतु निर्देश जारी किए गए हैं।

शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी अरुण पाठक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सूची में शामिल भूखंडधारियों का विवरण निम्नानुसार है – रतलाम शहर में रकबा 2.685 भूमि स्वामी शिवनारायण पिता मांगीलाल तथा अन्य 52 व्यक्ति, रकबा 1.400 एवं 0.1225 भूमि स्वामी बद्रीलाल पिता अमरू, ग्राम करमदी में रकबा 0.670 भूमि स्वामी श्यामलाल पिता गंगाराम सांखला, रकबा 2.860 भूमि स्वामी कमल कुमार पिता शैतानमल चोपड़ा, बंजली में रकबा 1.395 भूमि स्वामी मनीष पिता पारसमल, रकबा 1.705 भूमि स्वामी सुधीर पिता अनिल कोठारी, ग्राम बरबड में भूमि स्वामी अशोक पिता छगनलाल टांक, ग्राम विरियाखेडी में भूमि स्वामी मैसर्स पार्श्र्वनाथ डेवलपर्स द्वारा भागीदार पवन पिता पारसमल पिरोदिया, मयंक पिता मणिलाल घोटा, राजेश पिता मोतीलाल चौहान, विरियाखेडी में भूमि स्वामी चंदादेवी पति अशोक कुमार कटारिया तथा मीना पति राजेश कटारिया, ग्राम खेतलपुर में भूमि स्वामी द्रोपदी पति जगदीश वर्मा, ग्राम खेतलपुर में सुषमा पति राजेंद्र पितलिया, विवेक पिता राजेंद्र पितलिया, स्वीटी पति विवेक तितलियां, ग्राम सेजावता में भूमि स्वामी तरुण पिता शांतिलाल, ग्राम सेजावता में भूमि स्वामी शरद पिता कांतिलाल मूणत, ग्राम सेजावता में भूमिस्वामी राजेश कुमार पिता भीकमसिंह पुंडीर, ग्राम सेजावता में भूमि स्वामी चंद्रप्रकाश पिता जगदीशचंद्र सोनी, ग्राम सेजावता में भूमि स्वामी गुलाब बाई पति शांतिलाल कोठारी, ग्राम सेजावता में सरोज पति सतीश कोठारी, ग्राम बिबड़ोद में स्वामी ओमप्रकाश पिता भंवरलाल, किरण माल्या पति सुनील कुमार, अलका पिता सुनील कुमार, मोनिका पति श्रीकांत गर्ग, प्रार्थना सिंह पिता अंकुर, शिल्पा सौरभ मूणत, ग्राम बिबडौद में भूमि स्वामी अमित पिता सुजानमल जैन, ग्राम बिबड़ोद में भूमि स्वामी मधुकांता पति अभय कुमार चोपड़ा, मीना पति मुकेश मित्तल, ग्राम बिबडौद राजेश पिता भारतलाल, विशाल पिता शांतिलाल जैन, ग्राम डेलनपुर में विक्रेता मधुकांता पिता राधेलाल बैरागी, ग्राम नंदलई भूमि स्वामी महावीर पिता मन्नालाल, ग्राम नन्दलई में भूमिस्वामी राजू भाई पिता रविंद्र कुमार व्यास, ग्राम नंदलई भूमि स्वामी कमलनयन पिता रामगोपाल सेठी, ग्राम नन्दलई भूमि स्वामी नेहा पति रोमी जैन, ग्राम नन्दलई भूमिस्वामी रोनक पिता राजेश मेर, ग्राम नन्दलई भूमि स्वामी विकास पिता जम्मू पिरोदिया, ग्राम जामथुन में भूमि स्वामी अरविंद पिता कांतिलाल कटारिया तथा ग्राम ईसरथुनी में भूमिस्वामी अंकित पिता मांगीलाल वर्मा एवं निलेश पिता भविष्य कुमार जैन शामिल है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds