mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने एमसीएमसी कक्ष का किया निरीक्षण, 24 घंटे मॉनिटरिंग कर्मचारी तैनात

रतलाम,07 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत रतलाम परिसर में जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी कक्ष बनाया गया है। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा शनिवार को जिला एमसीएमसी कक्ष पहुंचकर निरीक्षण किया गया। कलेक्टर द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश मौजूद जिला जनसंपर्क अधिकारी शकील अहमद खान को दिए गए।

उल्लेखनीय कि जिला एमसीएमसी कक्ष में प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित, प्रसारित पेड़ न्यूज़ की मॉनीटरिंग की जाएगी। इसके लिए कक्षा में समाचार पत्रों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक टीवी चैनल की निगरानी के लिए टेलीविजन सेट्स लगाए गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक खबरों की रिकॉर्डिंग हेतु रिकॉर्डर की व्यवस्था भी की गई है। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा 24 घंटे मॉनिटरिंग हेतु 3 शिफ्ट में कर्मचारी तैनात किए गए हैं। जिला एमसीएमसी द्वारा प्रिंट मीडिया के अलावा स्थानीय लोकल चैनल के साथ ही प्रादेशिक तथा राष्ट्रीय टीवी चैनल पर प्रसारित खबरों की भी मॉनिटरिंग की जाएगी।

Related Articles

Back to top button