December 24, 2024

Ratlam News : मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना / नियोजित ढंग से क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जारी किए निर्देश

narendra ji

रतलाम,23 अगस्त (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना के सुनियोजित ढंग से क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा सभी एसडीएम, जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वाहन के निर्धारित रूट चार्ट अनुसार सामग्री का वितरण करें। इसके अलावा रूट चार्ट की कॉपी क्षेत्रीय सांसद, विधायक, जिला जनपद अध्यक्ष, सदस्य तथा ग्राम पंचायत सरपंच को उपलब्ध कराई जाए। राशन वितरण हेतु नियत स्थान पर वितरण दिनांक एवं समय का प्रदर्शन किया जाए।

कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि उचित मूल्य दुकानों पर सामग्री समय सीमा में प्रदान की जाए। वाहन मालिक को नियमित मासिक किराया भुगतान किया जाए। वाहनों से वितरित सामग्री की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी।

रोजगार दिवस आयोजन हेतु अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व
कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा 27 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वरोजगार/रोजगार दिवस आयोजन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। आयोजन विधायक सभागृह बरबड रोड रतलाम पर आयोजित होगा।

सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे को सम्पूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। निगम आयुक्त अभिषेक गेहलोत को कार्यक्रम स्थल की सम्पूर्ण व्यवस्था, महाप्रबंधक उद्योग विभाग मुकेश शर्मा को मंच संचालन, आमंत्रण, स्वरोजगारियों से चर्चा, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी दिलीप सेठिया को समस्त बैंकों से समन्वय कर मंच से ऋण स्वीकृति, वितरण पत्र, बैंकिंग सुविधाओं संबंधी स्टाल, जिला परियोजना अधिकारी अरुण कुमार पाठक को हितग्राहियों हेतु स्वल्पाहार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रभाकर ननावरे को कोविड जांच, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम हिमांशु शुक्ला मंच व्यवस्था, मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम, हितग्राहियों द्वारा निर्मित सामग्री की प्रदर्शनी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी रजनीश सिन्हा को कन्या पूजन तथा अन्य व्यवस्था, आईटीआई प्राचार्य यू.पी. अहिरवार को टेंट, कुर्सी, साजसज्जा, जलपान व्यवस्था, सहायक संचालक उद्यानिकी पी.एस. कनेल को मंच साज सज्जा, हार फूल, प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग जगदीश पाण्डे को विभिन्न विभागों की स्टाल प्रदर्शनी, सहायक प्रबंधक उद्योग विभाग नीरज बरकडे तथा श्रीमती दीपिका ठाकुर को प्रदर्शनी लगवाने का दायित्व सौंपा गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds