December 25, 2024

vaccination check/वैक्सीन न लगवाने वाले सावधान / बाजारों का भ्रमण कर कलेक्टर स्वयं कर रहे मोबाइल पर दोनों डोज के मैसेज चेक,मैसेज नहीं मिलने पर हुई जुर्माने की कार्यवाही

message check

तलाम,17 नवंबर (इ खबर टुडे)। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बुधवार को शहर के व्यस्त बाजारों का भ्रमण कर वैक्सीनेशन चेक किया ।इस दौरान दुकानदारों से पूछताछ की उनके मोबाइल पर दोनों डोज के मैसेज चेक किए ।

इस दौरान चांदनी चौक मै पेटलावद वाला ज्वेलर्स तथा चौमुखी पुल पर कन्हैया स्वीट्स वाले दुकानदार के पास दोनों डोज के मैसेज नहीं पाए गए तो कलेक्टर द्वारा उनकी दुकान बंद करने तथा जुर्माना लगाने के निर्देश दिए ।

डालू मोती बाजार में दुकान रिवाज के हेमंत मुठिया तथा स्टेशन रोड पर खंडेलवाल नमकीन के अंकुश खंडेलवाल के मोबाइल चेक करने पर दोनों डोज मैसेज पाए जाने पर कलेक्टर ने उनको शाबाशी दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी निगमायुक्त सोमनाथ झारिया भी साथ थे।

इ खबर टुडे के व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे-https://chat.whatsapp.com/F3OkNKfLoSqLdOZmTul4gx

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds