coaching facility/छात्रावासीय बालिकाओं को करियर के लिए मिलेगी कोचिंग सुविधा
रतलाम,23मार्च(इ खबर टुडे)।कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा छात्रावासों में रहने वाली बालिकाओं को करियर के लिए काउंसलिंग तथा कोचिंग दिलाने के लिए अभिनव पहल की गई है।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जनजातीय कार्य विभाग तथा शिक्षा विभाग के रतलाम मुख्यालय के छात्रावासों में रहने वाली बालिकाओं को 31 मार्च के पूर्व कोचिंग के प्रथम सत्र का लाभ मिल जाएगा। इस संबंध में एक बैठक लेकर कलेक्टर ने कार्ययोजना निर्धारित की।
बैठक में आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज के प्राचार्य संजय वाते, कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास रजनीश सिंहा, संचालक सुश्री अंकिता पंड्या, जिला शिक्षा अधिकारी श्री शर्मा एवं हॉस्टल की अधीक्षिकाएं उपस्थित थी।
कलेक्टर ने बैठक में शिक्षा तथा जनजाति कार्य विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि छात्रावासों में स्मार्ट क्लासेस संचालित करें। आगामी 31 मार्च के पूर्व कोचिंग प्रारंभ हो जाएगी। प्रथम सत्र में जिले की महिला अधिकारियों द्वारा कोचिंग एवं काउंसलिंग की जाएगी।
शासन की विभिन्न योजनाओं में उपलब्ध राशि से बालिकाओं को कंप्यूटर शिक्षा दी जाएगी। कलेक्टर ने ट्रेनिंग में ट्वेल्थ प्लस के कंपटीशन एग्जाम्स की तैयारियों पर फोकस करने के लिए निर्देशित किया। संपूर्ण कार्यक्रम के लिए प्राचार्य संजय वाते नोडल अधिकारी होंगे।
काउंसलिंग एवं कोचिंग में अधिकांश लाभान्वित होने वाली बालिकाएं अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग की होंगी। शीघ्र ही आगामी समय में पूरे जिले के छात्रावासों की बालिकाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था कर दी जाएगी।