December 24, 2024

Co Operative Day : सहयोग की भावना का सकारात्मक प्रतिफल है सहकारिता,अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

coop atm

रतलाम 03 जुलाई (इ खबरटुडे)। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक रतलाम में “सहकारिता से बेहतर पुनर्निर्माण” विषयक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अतिथि रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप, जावरा विधायक डा. राजेंद्र पांडेय, बैंक के पूर्व संचालक राजेंद्रसिंह लुनेरा, बैंक प्रशासक एस. के. सिंह उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप ने कहा कि सहकारिता सहयोग की भावना का सकारात्मक प्रतिफल है। सहयोग और समन्वय द्वारा अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सहकारिता की अवधारणा हमारे देश में सर्वमान्य है। केंद्र सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सहकारिता बैंकों के माध्यम से नागरिकों के उत्थान के अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं‌। उन्होंने कहा कि सहकारिता और स्वयंसेवी संगठन की कार्यशैली भिन्न होती है। सहकारिता बैंकों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग प्रणाली को बढ़ाया जाए तो इससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंच सकता है।

जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने कहा कि रतलाम जिले में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक द्वारा उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। यही कारण है कि प्रदेश के सफल बैंकों में रतलाम जिला भी शामिल है। उन्होंने कहा कि सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण जनजीवन को अधिक से अधिक सुविधा मिले और इसके माध्यम से उनका जीवन स्तर और बेहतर हो इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बेहतर प्रयासों के लिए रतलाम बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशंसा भी की।

बैंक प्रशासक एवं उपायुक्त एस. के. सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक द्वारा अपने सदस्यों को संतोषजनक सेवाएं देने के प्रयास किए जा रहे हैं । रतलाम जिले में बैंक द्वारा निरंतर बेहतर कार्य कर सहकारिता की अवधारणा को साकार किया जा रहा हैं।

बैंक के महाप्रबंधक आलोक जैन ने इस अवसर पर कहा कि बैंक द्वारा सीबीएस के माध्यम से ऑनलाइन बैंकिंग की जा रही है। इसी क्रम में व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए बैंक द्वारा संभाग में प्रथम बैंक की स्वयं की एटीएम मशीन स्थापित की गई है। बैंक के जावरा, आलोट, सुखेड़ा, बिलपांक, खारवाकला, रिंगनोद, कालूखेड़ा, बिरमावल, रावटी में स्वयं के बैंक भवन हैं जहां एटीएम लगाया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि बैंक द्वारा इस वित्तीय वर्ष में जावरा, आलोट, ताल, खारवाकला, पिपलोदा में स्वयं के एटीएम की स्थापना किया जाना भी प्रस्तावित है। इसके साथ ही बैंक द्वारा ई-कॉमर्स सुविधा भी प्रारंभ की जाएगी जिसके माध्यम से रेलवे टिकट ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा भी बैंक अपने ग्राहकों को प्रदान करेगी।

एटीएम मशीन का शुभारंभ

अतिथियों ने इस अवसर पर संभाग में प्रथम, बैंक की स्वयं की एटीएम मशीन का फीता काटकर शुभारंभ किया। अतिथियों का शॉल-श्रीफल से स्वागत प्रशासक एस. के.सिंह एवं महाप्रबंधक आलोक जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया तथा आभार स्थापना अधिकारी धन्नालाल सीनम ने व्यक्त किया। इस अवसर पर बैंक के अधिकारी- कर्मचारी एवं सदस्य मौजूद थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds