सीएम योगी आदित्यनाथ की बड़ी घोषणा : एक लाख युवाओं को बिना गारंटी मिलेगा पांच लाख का ऋण

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वरोजगार अपनाने वाले युवाओं के लिए बड़ी घोषणा की है। या यूं कहें कि जो युवा अपना छोटा कारोबार शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए मुख्यमंत्री ने पैसों का प्रबंध कर दिया है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि 31 मार्च तक एक लाख बेरोजगार युवाओं को बिना गारंटी के पांच लाख रुपये तक का ऋण सरकार की तरफ से दिया जाएगा। युवाओं को यह ऋण 25 से 27 मार्च तक लोन मेले लगाकर दिया जाएगा।
प्रत्येक जनपद में लगाए जाएंगे मेले
मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि युवाओं को पांच लाख रुपये तक का ऋण मेले लगाकर दिया जाएगा। यह मेले प्रत्येक जनपद में लगाए जाएंगे। 25 से 27 मार्च के बीच तीन दिन तक यह मेले लगाए जाएंगे। सबसे पहले ऋण उन युवाओं को दिया जाएगा, जो अपना खुद का कारोबार स्थापित करने की योजना बना रहे हैं। पांच लाख रुपये तक का यह ऋण बिना किसी गारंटी पर केवल युवाओं के कागजात देखकर ही दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने वीरवार को गोंडा में आयोजित एक ऋण टूलकिट का वितरण भी किया।
30 हजार के ऋण स्वीकृत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत अब तक 30 हजार से अधिक युवाओं के ऋण स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 17 हजार से ज्यादा युवाओं को ऋण दिए भी जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य युवाओं को स्वावलंबी बनाना है। प्रति वर्ष इस प्रकार के ऋण दिए जाएंगे ताकि युवा अपना खुद का रोजगार स्थापित कर सकें। उन्होंने कहा कि युवाओं में काफी प्रतिभाएं हैं। ऐसे अवसर युवाओं को अपनी प्रतिभा के दम पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। युवाओं में ऊर्जा के अवसर पर हैं। युवाओं से ही राज्य की ताकत है। सरकार युवाओं की प्रतिभा को उभारने के लिए प्रतिबद्ध है।