January 23, 2025

CM Affordable House: आने वाले पॉच वर्षो में गरीबों को पक्के आवास बनाकर दिये जायेगे,लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का कार्य किया जायेगा -मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान

cm bhashan

रतलाम 4 फरवरी(इ खबरटुडे) । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने गुरूवार को रतलाम जिले के ग्राम डोसीगॉव में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास ई.डब्ल्यु.एस. से निर्मित 101 आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाले पॉच वर्षो में गरीबों को पक्के आवास बनाकर दिये जायेगें। किसी भी गरीब को कच्चे मकान में रहने नहीं दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के खजाने पर पहला हक प्रदेश के गरीबों का है। श्री चौहान ने कहा कि लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिये ही मैं मुख्यमंत्री बना हुॅ और लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाऊगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रतलाम जिले के लिये अनेके सौगातों की घोषणा की।

Affordable house at Dosigaon


मुख्यमंत्री ने कहा कि 01 जुलाई से रतलाम शहर में हर घर में पीने का पानी पहुॅचाया जायेगा। जिले में 1800 हेक्टेयर जमीन पर कल-कारखाने लगाये जायेगे। जिले वासियों को इन कारखानों से रोजगार की प्राप्ति होगी। प्रधानमंत्री आवास का लाभ प्राथमिकता से हितग्राहियों को दिया जायेगा। जिले में मध्यमवर्गीय लोगों के लिये तीन हजार आवास दो करोड पचास हजार की लागत से बनाये जायेगें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीवरेज के लिये एक सौ पन्द्रह करोड़ की राशि खर्च की जायेगी। अण्डर ग्राउण्ड नालियॉ जून माह तक पूरी कर ली जायेगी। रतलाम जिले में एक सौ छब्बीस करोड की लागत से आन्तरिक सड़के बनायी जायेगी। 128 करोड की लागत से जिला चिकित्सालय का आधुनिकरण एवं आडोटोरियम का निर्माण किया जायेगा। शासकीय आवास बनाकर मेडिकल कॉलेज में आवास की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। 150 करोड़ की लागत से व्यवसायिक काम्पलेक्स, सब्जी मार्केट आदि बनाया जायेगा। इसके अलावा 22 करोड़ की लागत से अमृत सागर झील का सौन्दर्यीकरण किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहां कि हनुमान ताल के सौन्दर्यीकरण का कार्य 4 करोड़ की राशि से किया जायेगा। आगामी दिनों में 25 करोड़ की राशि सडक निर्माण, 22 करोड की राशि से ट्रांसपोर्ट नगर बनाये जायेगे। उन्होने कहा कि स्टेट वेण्डरों को 10 हजार रूपये की राशि का ऋण दिया जायेगा जिससे वे अपना स्वरोजगार कर सकेगें। श्री चौहान ने कहा कि रतलाम जिले के विकास के लिये कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगें। उन्होने इस अवसर पर सभी लोगों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया एवं मौके पर ही प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को आवास की चाबी प्रदान की। उन्होंने दीनदयाल योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किये तथा अमृत सागर सौन्दर्यीकरण योजना के अंतर्गत चार करोड़ रूपये की राशि का प्रमाण पत्र नगर निगम आयुक्त को प्रदान किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहां कि चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहला अवसर हैं जब वह रतलाम जिले में आये है। क्षेत्र की जनता ने मुझे अपना प्यार एवं आशीर्वाद दिया है। जनता के लिये भले ही मेरी जान चली जाये लेकिन मैं जनता के आत्म विश्वास को टुटने नहीं दुंगा। जनता के जीवन को संवारने के लिये शासन एक लक्ष्य बनाकर कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 33 लाख नये गरीबों के नाम राशनकार्ड में जोडे गये हैं। अब इन गरीबों को एक रूपये किलो के मान से चावल एवं गेंहु प्रदान किया जा रहा है। रतलाम जिले में पात्रता पर्ची में 13 हजार नये नाम जोडे गये है। उन्हें भी राशन मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहां कि गरीबों का राशन खाने वालों पर कडी कार्यवाही की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहां कि बेटी का मान-सम्मान सबसे पहले है यदि कोई इनके साथ गलत व्यवहार करेगा तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहां के कोरोना समाप्ति के पश्चात मुख्मयंत्री कन्यादान योजना में पुनः गरीबों की बेटियों के विवाह कराये जायेगे। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत हितग्राहियों को 60 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार एवं 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है। इस योजना के तहत पॉच लाख रूपये तक का ईलाज निजी एवं शासकीय चिकित्सालयों में किया जा रहा है। इस योजना के तहत दो करोड़ लोगों के कार्ड बनाये गये है।

मुख्यमंत्री ने कहां कि उनका लक्ष्य प्रदेश के लोगों को रोटी-कपड़ा एवं रोजगार उपलब्ध कराना है। उन्होने कहा कि हाल ही में उन्होंने किसानों के 550 करोड़ रूपये की राशि के ब्याज माफ किया हैं। 78 लाख किसानों के नाम किसान सम्मान योजना की सूची में जोड़कर केन्द्र सरकार को भिजवाया है। उन्होंंने बताया कि तीन कृषि कानून किसानों के हित में है। मुख्यमंत्री ने कहां कि उनका लक्ष्य स्व सहायता समूह की महिलों को सशख्त बनाकर उनकी आमदनी बढाना है। अब समूह की महिलाऐं स्कूल के बच्चों की ड्रेस सिलेगी। पोषण आहार बनायेगी। मुख्यमंत्री ने किसानों को आश्वसत करते हुए कहा कि हर किसान का गेंहु खरीदा जायेगा। उन्होंने इस अवसर पर जिला प्रशासन को निर्देश दिये कि वे जिले में अवैध धंधा करने वाले माफियाओं एवं लोगों लुटने वाले चिटफण्ड कम्पनियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। उनकी सम्पत्ति जप्त करें। मुख्यमंत्री ने कहां कि हर घर में नल योजना के माध्यम से जल पहुॅचाना मेरा लक्ष्य है।
सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान रतलाम जिले को नम्बर 1 का शहर बनायेगे। जिले में विकास की आपार सम्भावनाऐं है। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन देते हुए विधायक चेतन्य कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री ने रतलाम जिले के विकास के लिये पॉच साल का रोडमेप तैयार किया है। जिले को अनेको सौगाते दिलायी हैं। उन्होने कहा कि पूरा जिला मुख्यमंत्री का स्वागत कर रहा है।

कार्यक्रम में विधायक राजेन्द्र पाण्डे, रतलाम ग्रामीण के विधायक दिलीप मकवाना, पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, जिला पंचायत प्रधान परमेश मईड़ा, शैलेन्द्र डांगा, अशोक चोटाला, ईश्वरलाल पाटीदार, मनोहर पोरवाल सहित जनप्रतिनिधिगण, बडी संख्या में आम जनता, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मिडिया के प्रतिनिधिगण, हितग्राहीगण मौजूद थें।

You may have missed