CM के प्रस्ताव पर राज्यपाल ने 5 कैबिनेट और 3 राज्य मंत्रियों को हटाया
उत्तर प्रदेश 29 अक्टूबर(इ खबरटुडे) । उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रस्ताव पर 5 कैबिनेट और 3 राज्य मंत्रियों को पदमुक्त कर दिया है. अहमद हसन सहित नौ मंत्रियों के विभाग का जिम्मा फिलहाल सीएम को सौंप दिया गया है, वहीं 31 अक्टूबर को राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा.
ताजा आदेश में जिन मंत्रियों को हटाया गया है, उनमें स्टाम्प और न्याय शुल्क पंजीयन व नागरिक सुरक्षा मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह, पिछड़ा वर्ग कल्याण और विकलांग कल्याण मंत्री अंबिका चौधरी, वस्त्र उद्योग व रेशम उद्योग मंत्री शिव कुमार बेरिया मंत्री, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री नारद राय और प्राविधिक शिक्षा मंत्री शिवाकांत ओझा शामिल हैं.
इसके अलावा राज्यमंत्री प्राविधिक शिक्षा आलोक कुमार शाक्य, राज्यमंत्री बेसिक शिक्षा योगेश प्रताप सिंह उर्फ योगेश भइया और राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम व निर्यात प्रोत्साहन विभाग भगवत शरण गंगवार को मंत्री पद से मुक्त कर दिया गया है. राज्यपाल ने पदमुक्त किए गए मंत्रियों के विभागों का कार्य अतिरिक्त कार्य प्रभार के रूप में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आवंटित कर दिया है.
राजा भैया समेत 9 अन्य से छिना मंत्रालय
इसके अतिरिक्त राम नाईक ने मुख्यमंत्री के एक दूसरे प्रस्ताव पर काम करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मातृ व शिशु कल्याण मंत्री हमद हसन, समाज कल्याण अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण और सैनिक कल्याण मंत्री अवधेश प्रसाद, उद्यान खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पारस नाथ यादव, बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविन्द चौधरी, परिवहन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, होमगार्डस् प्रांतीय रक्षक दल मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी, खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, मतस्य सार्वजनिक उद्यम मंत्री इकलाब महमूद और माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली को आवंटित विभाग हटाकर उनका कार्य मुख्यमंत्री को अतिरिक्त प्रभाग के रूप में आवंटित कर दिया है. हालांकि उक्त मंत्री बिना विभाग के अपने पद पर बने रहेंगे.
राज्यपाल नए मंत्रियों को शनिवार 31 अक्टूबर 2015 की सुबह 10:30 बजे राजभवन में आयोजित एक समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाएंगे.