पुराना क्रेडिट कार्ड बंद करवाया तो हो सकता है सिबिल स्कोर खराब

Closing an old credit card may lead to a poor CIBIL score.
CIBIL score:यदि आपके पास कोई पुराना क्रेडिट कार्ड है और उसे आप बंद करवाना चाहते हैं तो यह आपके सिबिल स्कोर को प्रभावित कर सकता है। इसलिए यूजर्स को अपने वित्तीय फैसले लेने से पहले पूरी तरह से सावधान रहना चाहिए। इसलिए पुराने क्रेडिट कार्ड को बंद करने का निर्णय एक गंभीर विषय है। इसका प्रभाव आपके क्रेडिट कार्ड की हिस्ट्री को खराब कर सकता है।
समय पर लोन का भुगतान जरूरी
यदि आप कोई लोन लेते हैं और आप समय पर उसका भुगतान नहीं करते हैं तो यह आपके क्रेडिट स्कोर को खराब कर देता है। जब भी आप कोई किस्त भरते हैं तो आपका रिकार्ड इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जितनी बार भी आप किस्त जमा करवाते हैं तो उसका रिकार्ड होता है। इसमें पूरी तरह से यह तय होता है कि आपने कितनी किस्त समय पर अदा की और कितनी देरी है। यदि आप देरी से कोई किस्त जमा करवाते हैं तो भी उसका असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है। आप जितनी अधिक बार लोन लेते हैं और उसे समय पर चुकाते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा रहेगा। लगातार क्रेडिट स्कोर अच्छा बनाए रखने के लिए आपको लेनदेन समय पर करना होगा।
क्रेडिट खाता बंद करना नुकसानदायक
यदि आप कोई पुराना क्रेडिट कार्ड खाता बंद करते हैं तो इससे आपका स्कोर खराब हो जाता है। यदि आपके खर्च का पैटर्न वहीं रहता है और आपका उपयोग का अनुपात बढ़ता है तो यह आपके क्रेडिट स्कोर पर गलत असर डालता है। विशेषज्ञों के अनुसार आपके खर्च का अनुपात 30 प्रतिशत से कम रहना चाहिए। एक उदाहरण के रुप में आप इस प्रकार समझें कि यदि आपकी क्रेडिट लिमिट एक लाख रुपये है तो आपके क्रेडिट उपयोग की राशी तीस हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।