mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Swimming pool : बंद पड़े तरणताल को शीघ्र शुरू किया जाए- महेंद्र कटारिया

रतलाम,09 मार्च(इ खबर टुडे)। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने माननीय कलेक्टर महोदय एवं निगमायुक्त को पत्र लिखकर मांग की है कि शहर का एकमात्र तरणताल जो कि नगर निगम द्वारा संचालित है। विगत काफी समय से बंद पड़ा है, गर्मियों को देखते हुए उसकी साफ सफाई कर पुनः शुरू किया जाए।

श्री कटारिया ने मांग की है के वर्तमान समय में सभी स्थितियां लगभग सामान्य हो चुकी है, ऐसी अवस्था में शहर के नागरिकों को यह सहूलियत मिलना चाहिए। शहर में एक मात्र तरणताल होने के बावजूद इसे लम्बे समय से बंद किया गया है। निगम शीघ्र कदम उठाकर प्रारंभ करें।

Related Articles

Back to top button