May 9, 2024

freezer is fine/लंबे समय से जिला चिकित्सालय के पोस्टमार्टम रूम के बंद फ्रीजर हुआ ठीक

तलाम,29मार्च(इ खबर टुडे)।जिलाधीश कुमार पुरुषोत्तम को समस्या से रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी ने अवगत कराया और देखते ही देखते 4 घंटे में लंबे समय से बंद पड़ी पोस्टमार्टम रूम की फ्रीजर व्यवस्था तत्काल दुरुस्त हुई।

उक्त जानकारी देते हुए रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी ने बताया कि लंबे समय से जिला चिकित्सालय के पोस्टमार्टम रूम के फ्रीजर खराब पड़े थे। जिसकी जानकारी कल शहर मैं घटी घटना मैं अत्यधिक गर्मी से सुरक्षित रखने हेतु दो शव को रखने के लिए पड़ी तब ध्यान में आया ।

जिला अस्पताल सरकारी तंत्र की लेटलतीफी में आवश्यक सेवा बाधित हो रही थी| | तत्काल हल करने के लिए जिलाधीश कुमार पुरुषोत्तम जी से शाम 6:00 बजे संपर्क किया और पूरी परिस्थिति से अवगत कराया।

जिलाधीश द्वारा तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश पाते ही पूरे अस्पताल प्रशासन की टीम उसे दुरुस्त करने में लग गई ।जिसके परिणाम स्वरूप 4 घंटे की मेहनत में तीन फ्रीजर चालू हो गए और फ्रीजर का टेंपरेचर 6 डिग्री तक पहुंच गया। पश्चात उसमें बाहर रखे शवो को सुरक्षित रखने हेतु औद्योगिक थाने के एसआई सुभाष अग्निहोत्री की उपस्थिति में रख दिया।

रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी ने शेष बचे पांच और फ्रिजर को शीघ्र दुरुस्त कराने हेतु संबंधित कर्मचारियों से आवश्यक सामग्री जिसके कारण से बंद पड़े हैं अवगत कराने का कहां है। जिससे उन्हें भी जल्द से जल्द ठीक किया जा सके क्योंकि इस वर्ष मार्च महीने से ही गर्मी का प्रकोप मई-जून जितना हो चुका है।

ऐसे में दूरदराज के रहने वाले व्यक्ति के एक्सीडेंट केस या दूरदराज से आने वाले परिजनों के आने की राह देख रहे परिवारों को शव को सुरक्षित रखना जरूरी है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds