January 23, 2025

स्वच्छता को अपनी आदत में शामिल करना होगा – महापौर प्रहलाद पटेल

ssit1

एसएसआईटी कॉलेज आयोजित हुआ स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम

रतलाम, 19 नवम्बर(इ खबर टुडे)। रतलाम नगर को स्वच्छ बनाने मे नगर के प्रत्येक नागरिक की सहभागिता आवश्यक है, इस हेतु नगर के प्रत्येक नागरिक स्वच्छता को अपनी आदत में शामिल करें।

उक्त उद्गार महापौर प्रहलाद पटेल ने श्री सांई इंस्ट्यिट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज में आयोजित स्वच्छता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में व्यक्त किये उन्होने कहा कि स्वच्छता को अपनी आदतों में शामिल करेंगे तभी रतलाम नगर स्वच्छ बनेगा। अपने घर व दुकानों से निकलने वाले कचरे का स्थल पर ही पृथक्कीकरण कर नगर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डालकर रतलाम नगर को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।


महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया की शहर को साफ व स्वच्छ रखने हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही है किन्तु नगर में ऐसे व्यक्ति भी है जो कि खुले में कचरा डालकर शहर को गन्दा करते हैं। ऐसे व्यक्तियों पर रोक लगाने हेतु कचरा फेंकते हुए फोटो निगम के पास पंहूचे इस हेतु मोबाईल नम्बर 7471144937 जारी किया गया है। इस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति जो कि खुले में कचरा फेंकने वाले का फोटो पते के साथ भेजेगा उसे 50 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। फोटो भेजने वाले की जानकारी पूर्णतः गुप्त रखी जाकर खुले में कचरा फेंकने वाले पर जुर्माना किया जायेगा।

श्री साई इंस्ट्टि्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज द्वारा स्वच्छता की दिशा में किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा की तथा आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्री पटेल ने सभी छात्र- छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रचार-प्रसार प्रभारी शैलेन्द्र गोठवाल ने भी सम्बोधित किया। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत संस्था प्रमुख विम्पी छाबड़ा ने पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया। स्वागत उद्बोधन गीतांजली उपाध्याय ने दिया व कार्यक्रम का संचालन मोना सक्सेना ने किया।

You may have missed