November 15, 2024

जिला चिकित्सालय के भीतर स्थित बावड़ी की हुई साफ-सफाई

रतलाम12 जून (इ खबर टुडे)। शासन निर्देशानुसार 5 से 16 जून तक चलाये जाने वाले जल गंगा सवंर्धन अभियान के तहत नगर निगम द्वारा बावड़ियों की सफाई का कार्य निरंतर जारी है।

12 जून को वार्ड 35 जिला चिकित्सालय के भीतर स्थित बावड़ी की साफ-सफाई का कार्य व बावड़ी परिसर में पौधा रोपण क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती निलोफर खान की उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद साबिर हुसैन, निगम अधिकारी सर्व जी.के. जायसवाल, सुहास पंडित, अनवर कुरेशी, बी.एल. चौधरी, ए.पी. सिंह, कार्यालय अधीक्षक गोपाल झालीवाल, उपयंत्री, झोन प्रभारी सहित निगम कर्मचारी तथा नागरिक उपस्थित थ्ो।

शासन निर्देशानुसार 5 से 16 जून तक चलाये जाने वाले जल गंगा सवंर्धन अभियान के तहत 13 जून को वार्ड क्रमांक 39 नगर निगम के सामने स्थित दो मुंह की बावड़ी की साफ-सफाई, 14 जून को वार्ड क्रमांक 42 स्थित भोयरा बावड़ी की साफ-सफाई, 15 जून को वार्ड क्रमांक 33 शास्त्री नगर बगीचे में स्थित बावड़ी की साफ-सफाई, 16 जून को वार्ड क्रमांक 36 कालिका माता परिसर स्थित झाली तालाब की साफ-सफाई, वार्ड क्रमांक 9 बड़बड़ स्थित हनुमान ताल की साफ-सफाई तथा अभियान के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नगर निगम सभागृह में पुरस्कृत किया जायेगा।

You may have missed