October 9, 2024

आधी रात के बाद पुलिस और बदमाशो की भिड़ंत, पुलिस वाहनों को टक्कर मारते हुए टोल गेट तोड़ कर भाग निकले अज्ञात बदमाश, अब तक नहीं मिला कोई सुराग (देखिये वीडियो)

रतलाम, 20 फरवरी (इ खबर टुडे)। बीती रात हाई वे चेकिंग के दौरान पुलिस वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करने और टोल गेट तोड़कर पुलिस से बच निकले बदमाशों का कई घंटे गुजर जाने के बावजूद अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस आस पास के तमाम इलाको में पुलिस से टक्कर लेने वाले अज्ञात बदमाशों की तलाश कर रही है। ये अज्ञात बदमाश एक दो नहीं बल्कि छह पिकअप वाहनों में सवार थे।

उल्लेखनीय है कि औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि नामली की तरफ से कई संदिग्ध वाहन एक साथ निकलनेवाले है। सूचना पर ओद्योगीक क्षैत्र थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा पुलिस बल और गश्त पार्टी को लेकर नाकेबंदी कर खड़े हो गए। कुछ देर बाद कुछ वाहन पुलिस को आते दिखे, लेकिन पुलिस को देखते ही सभी संदिग्ध वाहन पलट गए और वापस नामली की और जाने लगे। यह देख ओद्योगीक थाना पुलिस ने वाहनों का पीछा शुरु कर दिया और नामली पुलिस को भी अलर्ट कर नाकेबंदी करा दी।

सूचना पर नामली पुलिस ने भी नाकेबंदी कर दी। दोनों तरफ नाकेबंदी देख बदमाश बीच में ही एक स्थान पर खड़े हो गए। इधर वाहनों को तलाश रही ओद्योगीक क्षैत्र थाने की टीम जब इप्का फैक्ट्री के आगे पहुंची तो उन्हे दूर से कुछ वाहन एक साथ खड़े दिखाई दिए। पुलिस पार्टी को देखकर सभी वाहन एक साथ स्टार्ट हुए और तेजी से पुलिस पार्टी की और आने लगे। इस दौरान बदमाशों के एक वाहन ने थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा के वाहन को टक्कर मार दी, जिससे पुलिस वाहन का टायर फट गया और वह आगे पीछा नहीं कर पाए। पुलिस ने वाहन का टायर बदला और बिलपांक पुलिस को नाकेबंदी की सूचना दी। बिलपांक पुलिस ने भी नाकेबंदी की, लेकिन बदमाशों के वाहन टोल गेट को तोड़कर भागने में कामयाब हो गए।

बताया जाता है कि बदमाश कुल छह गाड़ियों में सवार थे। बिलपांक का टोल नका तोड़ने के बाद ये गाड़िया फोरलेन को छोड़कर आस पास के छोटे ग्रामीण रास्तो पर उतर गई। पुलिस ने फोरलेन पर तो नका बंदी करवा दी थी लेकिन भीतरी ग्रामीण रास्तो पर नाकाबंदी नहीं थी। पुलिस से टकराने के कई घंटे गुजर जाने के बाद भी अब तक पुलिस को इनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

वाहन में क्या था, नहीं चला पता, एसपी ने कहा तलाश जारी
संदिग्ध वाहनों में क्या था, यह फिलहाल पता नहीं चल पाया है। एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस वाहनों के बारे में जानकारी निकालने में जुटी है।  वाहनों में शराब तस्करी, गौ तस्करी या मादक पदार्थ की तस्करी किए जाने की आशंका है। पुलिस जल्द ही बदमाशों को पकड़ लेगी,जिसके बाद ही खुलासा हो सकेगा कि वाहनों में कौन था और क्या ले जाया जा रहा था।

You may have missed