December 24, 2024

शहर कांग्रेस अध्यक्ष कटारिया ने घोषित की शहर की जम्बो कार्यकारिणी,कुल 131 नेताओ को किया शामिल

Congress-Logo
Mahendra Katariya

रतलाम,24 मार्च (इ खबरटुडे)। लम्बे अंतराल के बाद जिला (शहर )कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने रतलाम शहर कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित कर दी है। शहर कांग्रेस की जम्बो कार्यकारिणी में कुल 131 लोगो को शामिल किया गया है। इनमे 14 उपाध्यक्ष,24 महामंत्री,53 सचिव तो है ही 20 कार्यकारिणी सदस्य भी है। श्री कटारिया ने अपनी कार्यकारिणी में 14 वरिष्ठ नेताओ की परामर्शदात्री समिति भी बनाई है। इसके अलावा उनकी कार्यकारिणी में दो प्रवक्ता और एक एक कोषाध्यक्ष,कार्यालय प्रभारी,प्रशासनिक प्रभारी और मीडिया प्रभारी भी है।

श्री कटारिया ने बताया कि उनके द्वारा बनाई गई कार्यकारिणी प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा स्वीकृत की गई है एवं सभी वरिष्ठ जनों की सहमति से बनाई गई है। इसमें समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया गया है।

कार्यकारिणी इस प्रकार है।

रतलाम शहर कांग्रेस कमेटी
उपाध्यक्ष
1 श्री रजनीकांत व्यास
2 श्री अमर सिंह शेखावत
3 श्री संजय दवे
5 श्री मुबारिक खान
6 श्री डॉ. मुस्तफा
7 श्री मति शारदा भगोरा
4 श्री शैलेन्द्र सिंह अठाना
8 श्री वासिफ काजी
9 श्री साबिर हुसैन
10 श्री मनोज दीक्षित
11 श्री चंद्रप्रकाश पुरोहित
12 श्री संदीप शुक्ला
13 श्री विकास छाजेड़
14 श्री नरसिंह राठोड

महामंत्री
1 श्री राजीव रावत
2 श्री वहिद शेरानी
3 श्री लालचंद नागर
4 श्री गणेश यादव
5 श्री आशीष डेनियल
6 श्री कपूर कोठारी
7 श्री फैय्याज मंसूरी
8 श्री मुकेश कोठारी
9 श्री प्रदीप राठोड
10 श्री सतीश राठोड
11 श्री नरेंद्र जोशी गुल्लू
12 श्री समद खान
13 श्री नासिर कुरैशी
14 श्री सोनू व्यास
15 श्री मदन शर्मा
16 श्री मुस्तफा स्टेशनवाला
17 श्री भेरू लाल राठोड
18 श्री अकरम खान
19 श्री मदन दवे
20 श्री इन्दर सोनी
21 श्री शीतल सेन
22 श्री विजय भाटी
23 श्री सलीम बागवान
24 श्री निरंजन चौहान बच्चन

सचिव
1 श्री अनिल पुरोहित
2 श्री सैय्यद अकील
3 श्री परेश जैन
4 श्री आदित्य झालानी
5 श्री अनिल भटनागर
6 श्री निवास जाधव
7 श्री महेंद्र पोरवाल
8 श्री राकेश आचार्य
9 श्री मोईन हक़
10 श्री अनिल नांदेचा
11 श्री अकबर भाटी
12 श्री मनोहर पचौरी
13 श्री धर्मेंद्र मंडवारिया
14 श्री नीलू अग्रवाल
15 श्री संजय खंडकर
16 श्री नरेंद्र कैथवास
17 श्री कैलाश छपरी
18 श्री अमृत राठोड
19 श्री ईश्वर बाबा
20 श्री मुकेश मीणा
21 श्री राकेश राठोड
22 श्री शेरू पठान
23 श्री तरुण पुरोहित
24 श्री मति कुसुम चाहर
25 श्री मति ललिता बाई
26 श्री मति केसर बाई
27 श्री विजेंद्र भरगट
28 श्री अप्पू सोनी
29 श्री रिजवान खान
30 श्री रामप्रसाद मावी
31 श्री पुरुषोत्तम कसेरा
32 श्री सजिद कुरैशी
33 श्री देवेंद्र गुर्जर
34 श्री अजगर मच्छीवाला
35 श्री बिलाल खान
36 श्री मति मीना जाट
37 श्री परवेज जार्ज
38 श्री अनवर खान ( भय्यू भाई )
39 श्री हरविन्दर सिंह नादर
40 श्री मेहबूब खां ( भुरू भाई )
41 श्री भंवरलाल शर्मा
42 श्री सलीम भाटी
43 श्री मंजुला गुर्जर
44 श्री पंकज पडियार
45 सु श्री रजिया मंसूरी
46 श्री सुरेश राठोड
47 श्री राशिद अंसारी
48 श्री इकरार चौधरी
49 श्री जुगल पंड्या
50 श्री जाकिर मंसूरी
51 श्री युसूफ शाह
52 श्री सादिक हुसैन मोना
53 श्री इक्का बेलुत
कार्यकारिणी सदस्य
1 श्री राजेश बोहरा
2 श्री यतीश शर्मा
3 श्री संजय चौधरी ( PNT )
4 श्री जीतेन्द्र सिंह राठोड
5 श्री कैलाश सोलंकी
6 श्री अमर सिंह राठौर
7 श्री शांतिलाल दुबे
8 श्री तौसीफ असरफी
9 श्री सय्यद अनीस रिजवी
10 श्री आनद मिश्रा
11 श्री जीवन पांचाल
12 श्री सतीश गिरी
13 श्री कुलजीत सिंह
14 श्री मति कमला गोमे
15 श्री दिलीप टांक
16 श्री मति आयाशा शाकिर कुरैशी
17 श्री मति अनीता बलरामदास बैरागी
18 श्री मति मदन कुंवर
19 श्री प्रमोद शाह
20 श्री राजकुमार भाटी
प्रवक्ता
1 श्री जोएब आरिफ
2 श्री सुजीत उपाध्याय
कोषाध्यक्ष
1 श्री चंद्रप्रकाश मेहता
मीडिया प्रभारी
1 श्री आशीष तिवारी
प्रशाशनिक प्रभारी
1 श्री पियूष बाफना
कार्यालय प्रभारी
1 श्री राजकुमार जैन ( लाला )

  परामर्श दात्री समिति

1 श्री पारस सकलेचा
2 श्री जेम्स चाको
3 श्रीमति यास्मिन शेरानी
4 श्री विनोद मिश्रा
5 श्री जयंतीलाल जैन
6 श्री शांतिलाल वर्मा
7 श्री प्रमोद गुगलिया
8 श्री राकेश झालानी
9 श्रीमति प्रेमलता दवे
10 श्री सतीश पुरोहित
11 श्री शांति लाल मालवीय
12 श्री अनिल झालानी
13 श्री मुर्तुजा स्टेशन वाला
14 श्री राजेश दवे

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds