December 25, 2024

चुनावी चाट- रतलाम ग्रामीण में कहीं मुरझा ना जाए फूल,सैलाना में तेजी पकडने लगा आटो

chunav logo

रतलाम,14 नवंबर (इ खबरटुडे)। दीवाली का त्यौहार गुजर चुका है और चुनाव प्रचार का युद्ध अब आखरी दौर में पंहुच चुका है। चुनावी समर के आखरी दौर में पार्टियां अपनी व्यवस्थाओं को चाक चौबन्द करती है,ताकि वोटिंग के वक्त अपने पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाया जा सके। लेकिन रतलाम ग्रामीण में प्रबन्धन की कमजोरी के चलते आखरी दौर का प्रचार अस्त व्यस्त होता नजर आ रहा है।

प्रचार प्रबन्धन की कमजोरी के चलते फूल छाप के कार्यकर्ताओं को फूल के मुरझाने का डर सताने लगा है। वैसे तो रतलाम ग्रामीण में जय जोहार वालों की मौजूदगी ने फूल छाप वालों के लिए माहौल बडा अच्छा बना दिया था,लेकिन पक्ष में बना अच्छा माहौल भी कुप्रबन्धन की वजह से गडबडाने लगा है। दूसरी तरफ पंजे वाले धीरे धीरे बढ़त बनाते जा रहे है। सोशल मीडिया की मदद से पंजे वाले प्रचार में आगे निकलते दिख रहे है। फूल छाप की जानकारी रखने वालोंं का कहना है कि अगर हालत इसी तरह की बनी रही तो फूल मुरझा भी सकता है।

उधर सैलाना में आटो तेजी से दौडता नजर आने लगा है। पहले वोट कटवा की उपाधि से नवाजे जा रहे आटो की तेजी अब पंजा और फूल दोनो को झटके दे रही है। कोई भी ये तय नहीं कर पा रहा है कि आखिर आटो किसके अरमानों को कुचलने वाला है? आटो की बढती स्पीड से कुछ लोग इसके रेस जीत जाने का भी अंदाजा लगा रहे है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds