November 23, 2024

Christian Missionary : किल कोरोना अभियान की आड में सक्रिय हुए ईसाई मिशनरी,सर्वे के साथ ईसाई धर्म का प्रचार कर रही थी सरकारी डाक्टर (देखिए लाइव विडीयो)

रतलाम,22 मई (इ खबर टुडे)। किल कोरोना अभियान के तहत शासन द्वारा गांव गांव में सर्वे किया जा रहा है। लेकिन इसकी आड में ईसाई मिशनरीज भी सक्रिय हो गए है। आदिवासी अंचल बाजना में आज ऐसा ही एक मामला सामने आया,जहां किल कोरोना का सर्वे कर रही शासकीय डाक्टर सर्वे के साथ साथ ईसाई धर्म का प्रचार करती हुई पाई गई।

बाजना से मिली जानकारी के अनुसार,बाजना में स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर घर जाकर किल कोरोना अभियान का सर्वे कर रही है। इसी सर्वे में नियुक्त डा.संध्या तिवारी पिछले कई दिनों से ईसाई मिशनरीज का एजेण्डा चला रही थी। वह अपने सर्वे के दौरान ईसाई धर्म के प्रचार के पर्चे बांटने के साथ साथ लोगों की यह कहती थी कि अगर आप कोरोना पाजिटिव हो तो ईसा मसीह की प्रार्थना करने से आप नेगेटिव हो जाएंगे। हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होने मौके पर जाकर उक्त महिला चिकित्सक को पकडा। उसके पास बडी मात्रा में ईसाई धर्म के प्रचार के पर्चे मिले। वह जिस इलाके में सर्वे कर रही थी वहां के लोगों ने भी बताया कि वह कह रही थी कि ईसाई धर्म अपनाने से कोरोना नेगेटिव हो जाएगा।

हिन्दू संगठनों ने उक्त चिकित्सक की शिकायत तहसीलदार व पुलिस को की है। बताया जाता है कि शिकायत मिलने के बाद उक्त महिला चिकित्सक को वहां से हटा दिया गया है। दूसरी ओर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। बाजना थाना प्रभारी दिलीप राजोरिया ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। इसकी जांच करवाई जा रही है। जांच में तथ्य आने पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

बाजना तहसीलदार बीएस ठाकुर ने बताया कि उक्त महिला कर्मी द्वारा ईसाई धर्म का प्रचार किए जाने की शिकायत मिली है। शिकायत मिलने पर उक्त महिला कर्मी के कथन लिए गए है और उसके पास से प्रचार करने के पर्चे भी प्राप्त हुए है। प्रकरण में जांच प्रतिवेदन तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जा रहा है।

You may have missed