रतलाम : जिले में चोरो के हौसले बुलंद ,खिड़की के रास्ते घर में घुसे चोरो ने किया ज़ेवरात समेत लाखो के माल पर हाथ साफ़
रतलाम,02 जनवरी (इ खबरटुडे)। रतलाम शहर में चोरी की वारदात का दौर लगातार जारी है। चोर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी चोरी की वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है। बीती रात भी चोरो ने ग्राम तितरी में लाखो के माल पर हाथ साफ़ कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात गांव तितरी में गोवर्धनलाल धन्नालाल पाटीदार के घर हुई है । चोरी की वारदात के दौरान गोवर्धनलाल पाटीदार का पूरा परिवार घर पर ही था लेकिन शातिर बदमाश इतनी चालाकी से घर में घुसे कि परिवार के किसी भी सदस्यों को बिल्कुल भी आहट नहीं होने दी। बदमाश पाटीदार के यहां घर में रसोई घर की जाली तोड़कर अंदर घुसे। बदमाश एक कमरे में पहुंचे जहां पेटी हाथ लग गई। बताते है कि उसी पेटी में सोने-चांदी के जेवरात रखे हुए थे। सोने की 6 अँगूठिया ,1 लॉकेट ,2 जोड़ झुमकी ,2 जोड़ बाली ,1 माखी 12 हजार नगद वही दूसरी पेटी में रखी 70 से 80 साड़ियों पर हाथ साफ़ कर दिया। प्रारंभिक तौर पर पता चला कि पेटी में तकरीबन 7 से 8 लाख कीमत के जेवरात रखे हुए थे। बताया जा रहा है कि बदमाश पेटी के जेवरों पर हाथसाफ कर वहां से नौ दो ग्यारह हो गए।
सूत्रों की मानें तो गोवर्धनलाल पाटीदार की मां रात तकरीबन ढाई बजे के लगभग उठी तब घर में चोरी की वारदात का पता। आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों को घर में किसी के जागने की आहट होने पर वे घर के पीछे खेत में से होकर भाग निकले। घटना रात एक बजे से ढाई बजे के लगभग की बताई जा रही है। क्योंकि एक बजे तक तक घर में सबकुछ ठीक था लेकिन जब ढाई बजे गोवर्धन की माताजी उठी तो कमरे का सामान बिखरा और जाली टूटी पाई।
रात में ही पता चलने पर परिजनों और पड़ोसियों ने बदमाशों की आसपास तलाश भी की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल पाया। आशंका जाहिर की जा रही है कि बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर घर के पीछे खेतों में से होकर भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना कर बदमाशों की तलाश के लिए आसपास सर्चिंग भी की । हालांकि पुलिस बदमाशों की तलाशी में जुटी है।