November 22, 2024

Child vaccination: 3 जनवरी से स्कूलों में 15 से 18 वर्ष आयु समूह के बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाएगा,जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

रतलाम, 30 दिसंबर (इ खबर टुडे)। रतलाम जिले के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन किए जाने के संबंध में जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को कार्य योजना बनाकर सभी लक्षित आयु वर्ग के बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि स्कूली बच्चों के टीकाकरण के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व से सुनिश्चित की जाए तथा सभी विकासखंडों में एक साथ वैक्सीनेशन किया जाए। रतलाम जिले के शाला त्यागी अथवा स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को भी शत-प्रतिशत व्यक्ति निश्चित किया जाए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि 1 जनवरी 2004 से 1 जनवरी 2007 के मध्य जन्म लेने वाले बच्चों को अपने स्कूल में टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण के लिए स्कूल में टीकाकरण कक्ष, पंजीयन कक्ष तथा निगरानी कक्ष की आवश्यकता होगी। जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा ने बताया कि शिक्षा विभाग के माध्यम से कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी प्रकार का सहयोग प्रदान किया जाएगा। जिले के स्कूलों में अध्ययनरत लक्षित आयु वर्ग के बच्चों की संख्या संबंधी सूची विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध करा दी जाएगी।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने निर्देशित किया कि टीकाकरण वाले दिन बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रखना निर्धारित किया जाए तथा इसकी पूर्व सूचना विद्यार्थियों को दी जाए ताकि सभी बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके। बैठक के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर वर्षा कुरील ने टीकाकरण संबंधी निर्देशों की जानकारी प्रदान की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े , एडीएम एम.एल. आर्य, नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया, सिविल सर्जन डॉ आनंद चंदेलकर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग रजनीश सिन्हा , पॉलिटेक्निक कॉलेज, नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय आदि के प्राचार्य एवं गोविंद काकानी, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सम्मिलित रहे ।

You may have missed