October 10, 2024

Missionary school : मिशनरी स्कूल में ‘भारत माता की जय’ बोलने पर बच्चे को दी सजा, घंटों जमीन पर बैठाया, हंगामे के बाद दो टीचर पर केस

गुना,03नवंबर(इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश के गुना के मिशनरी स्कूल में बच्चे को भारत माता की जय बोलने पर सजा देने का मामला सामने आया है। बच्चे को घंटों जमीन पर बैठाया गया। शिक्षक ने उसे जयकारा स्कूल में नहीं, घर में लगाने की चेतावनी भी दी। जानकारी लगते ही हिंदू संगठनों के नेता स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उन्होंने स्कूल गेट के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। मामले में दो टीचर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

जानकारी के मुताबिक मामला गुना जिले के क्राइस्ट स्कूल का है। पीड़ित छात्र ने बताया कि मैंने राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय का नारा लगाया। एक शिक्षक ने मेरी कॉलर पकड़ ली और मुझे लाइन से बाहर खींच लिया। कहा कि मैं प्रधानाचार्य के पास जाऊं। इसके बाद मेरी क्लास टीचर ने मुझे कहा कि ये जयकारे घर पर लगाना, स्कूल में नहीं। उन्होंने चार-पांच पीरियड तक मुझे जमीन पर बैठाये रखा।

पीड़ित बच्चे के पिता का कहना है कि मेरा बेटा क्राइस्ट स्कूल में कक्षा 7वीं में पढ़ता है। बुधवार को स्कूल में प्रार्थना के बाद उसने ‘भारत माता की जय’ बोला था। इसी बात पर मौजूद टीचर भड़क उठे। बच्चे को 4 पीरियड तक जमीन पर बैठने की सजा दी गई। उसे डराया-धमकाया गया। घर पहुंचे बच्चे के चेहरे पर डर था, पूछताछ में उसने सारी बात बताई।

स्कूल ने लिखित में माफी मांगी
इसके बाद कुछ अभिभावक, विद्यार्थी परिषद से जुड़े लोग, बजरंग दल के लोग स्कूल पहुंचे और हंगामा किया। बड़ी संख्या में लोग स्कूल के गेट पर एकत्र हो गए थे। पहले सभी ने धरना दिया और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की फिर स्कूल के बाहर ही हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंच गए। बढ़ते हंगामे के बाद स्कूल प्रबंधन ने घटना को लेकर लिखित में माफी मांगी। साथ ही, संबंधित टीचर पर भी कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रदर्शन के बाद कोतवाली में टीचर जस्टिन और जास्मिना खातून के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

You may have missed