January 15, 2025

रतलाम / मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान का शुभारंभ 11 दिसंबर से, विभिन्न स्थानों पर शिविरों में शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा, समस्याओं का निराकरण होगा

shivir

रतलाम 10 दिसम्बर(इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान का शुभारंभ रतलाम जिले में भी 11 दिसंबर से होगा। कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में अभियान के सफल क्रियान्वयन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। अभियान के अंतर्गत जिले में जनपद पंचायतों में विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिया जाएगा। आमजन की समस्याओं शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। इसके लिए तिथिवार स्थान तय कर लिए गए हैं जहां शिविर आयोजित होंगे।

जिले में अभियान अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र हेतु सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी बनाया गया है। रतलाम नगर निगम क्षेत्र के लिए निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट तथा जिले के नगरीय निकायों के लिए परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण रवि गुप्ता नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान अंतर्गत निर्धारित तिथियों में विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएँगे, जनपद पंचायत आलोट में 11 दिसम्बर को जिन स्थानों पर शिविर आयोजित होंगे उनमें केलूखेडा में ग्राम पंचायत भवन, मोरिया में ग्राम पंचायत भवन, थूरिया में ग्राम पंचायत भवन शामिल हैं। इसी तरह जनपद पंचायत सैलाना में अडवानिया ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत जावरा में पिपलियाजोधा ग्राम पंचायत भवन, हनुमंतिया ग्राम पंचायत भवन, मार्तण्डगंज ग्राम पंचायत भवन तथा धतरावदा ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत बाजना में इमलीपाडाकला ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायत रतलाम में बोदिना ग्राम पंचायत भवन, नगरा ग्राम पंचायत भवन, मूंदडी ग्राम पंचायत भवन में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इसी तरह रतलाम शहर में तिथिवार जिन स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे उसके तहत 11 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 1 गांधी नगर अम्बेडकर मांगलिक भवन व वार्ड क्रमांक 2 नवीन कम्युनिटी हॉल, 12 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 3 हाउसिंग बोर्ड कार्यालय व वार्ड क्रमांक 4 सांई मंदिर बगीचा नया आंगनवाड़ी भवन, 13 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 5 धोलावाड़ आफिस व वार्ड क्रमांक 6 मार्निंग स्टार स्कूल, 14 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 7 अलकापुरी कम्युनिटी हॉल व वार्ड क्रमांक 8 साक्षी पेट्रोल पम्प के पास विजय पाटीदारजी की दुकान, 16 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 9 नारायणी पैलेस व वार्ड क्रमांक 10 पीएमएवाय बिल्डिंग मुखर्जी नगर में शिविर आयोजित होंगे ।

इसी तरह 17 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 11 कम्युनिटी हॉल डोगरे नगर बोधी स्कूल के सामने व वार्ड क्रमांक 12 कस्तुरबा नगर पानी की टंकी परिसर, 18 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 13 जवाहर नगर कम्युनिटी हॉल व वार्ड क्रमांक 14 नया आंगनवाड़ी भवन आमलिया भेरू, 19 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 15 सुभाष नगर कम्युनिटी हॉल व वार्ड क्रमांक 16 गौशाला टंकी के पास आंनवाड़ी भवन कलीमी कॉलोनी, 20 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 17 हम्माल कॉलोनी का शासकीय भवन व वार्ड क्रमांक 18 शांति निकेतन में इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, 21 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 19 शांति निकेतन में इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी व वार्ड क्रमांक 20 राधा कृष्ण स्कूल, 23 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 21 नरसिंह वाटिका व वार्ड क्रमांक 22 मानस भवन में शिविर आयोजित होंगे ।

वही 24 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 23 संतोषी माता मंदिर तेजा नगर व वार्ड क्रमांक 24 नाहर पब्लिक स्कूल, 26 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 25 हरमाला पम्प हाउस व वार्ड क्रमांक 26 माध्यमिक विद्यालय अगरजी का मंदिर उंकाला रोड पेट्रोल पम्प के पास, 27 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 27 शैरानीपुरा जमात खाना व वार्ड क्रमांक 28 सामुदायिक भवन दिलीप नगर, 28 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 29 कम्युनिटी हॉल होमगार्ड कॉलोनी व वार्ड क्रमांक 30 रहमत नगर जमात खाना, 30 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 31 कम्युनिटी हॉल डोसीगांव व वार्ड क्रमांक 32 नेहरू स्टेडियम, 31 दिसम्बर को वार्ड क्रमांक 33 तरणताल वैक्सीनेशन सेंटर व वार्ड क्रमांक 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टीआईटी रोड, 1 जनवरी को वार्ड क्रमांक 35 नगर निगम फायर ब्रिगेड कार्यालय व वार्ड क्रमांक 36 कालिका माता सांस्कृतिक मंच के पीछे, 2 जनवरी को वार्ड क्रमांक 37 शैरानीपुरा जमात खाना व वार्ड क्रमांक 38 शैरानीपुरा जमात खाना में शिविर आयोजित होंगे ।

3 जनवरी को वार्ड क्रमांक 39 नगर निगम फायर ब्रिगेड कार्यालय व वार्ड क्रमांक 40 पूर्णेश्वर मंदिर के पीछे लायब्रेरी, 4 जनवरी को वार्ड क्रमांक 41 महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल व वार्ड क्रमांक 42 मोहन टॉकिज सैलाना वालो की हवेली, 6 जनवरी को वार्ड क्रमांक 43 मेवाड साथ धर्मशाला व वार्ड क्रमांक 44 बोहरा बाखल तयबीया स्कूल, 7 जनवरी को वार्ड क्रमांक 45 गौशाला बगीचे के पास शासकीय स्कूल व वार्ड क्रमांक 46 आईएमए हॉल गौशाला रोड, 8 जनवरी को वार्ड क्रमांक 47 विनोबा स्कूल के पीछे मुस्लिम समाज का भवन मदरसा व वार्ड क्रमांक 48 जैन कन्या स्कूल, 9 जनवरी को वार्ड क्रमांक 49 चार भुजा मंदिर के सामने धर्मशाला ब्राम्हणवास में शिविर आयोजित होंगे।

You may have missed