November 23, 2024

launch virtually/ मुख्यमंत्री कल करेंगे सिविल हॉस्पिटल जावरा में ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअली शुभारंभ

रतलाम,04 जून (इ खबरटुडे)।सिविल हॉस्पिटल जावरा में जनसहयोग से स्थापित आक्सीजन प्लांट का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान वर्चुअली 5 जून को दोपहर 3 बजे करेंगे। यह रतलाम जिले का दूसरा ऑक्सीजन प्लांट होगा। तीसरा ऑक्सीजन प्लांट भी जिला चिकित्सालय रतलाम में एक सप्ताह में प्रारंभ होगा।

जावरा सिविल हास्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के वित्त, योजना व सांख्यिकी मंत्री जगदीश देवड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, मन्दसौर-जावरा सांसद सुधीर गुप्ता, उज्जैन-आलोट सांसद अनिल फिरोजिया, जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय, आलोट विधायक मनोज चावला व राजेन्द्रसिंह लुनेरा अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

लगभग 54 लाख रु की लागत से आक्सीजन प्लांट से सिविल हॉस्पिटल के 45 बेड एवं निर्माणाधीन महिला चिकित्सालय के 20 बेड को सेंट्रल लाईन और सिलेंडरों से आक्सीजन आपूर्ति की जाएगी। शुभारंभ कार्यक्रम में सभी समाज के धर्मगुरू भी आशीर्वाद प्रदान के लिए उपस्थित रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि सिविल हॉस्पिटल जावरा में आक्सीजन प्लांट व अन्य संसाधन के लिए दानदाताओं एवं समाजसेवियों द्वारा लगभग एक करोड़ रु की राशि दान प्रदान की है।

You may have missed