October 12, 2024

Teerth Darshan Yojna : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना यात्रा जिले से 23 अप्रैल को वैष्णो देवी के लिए होगी रवाना

रतलाम,04अप्रैल(इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आगामी 23 अप्रैल को जिले से वैष्णो देवी के लिए तीर्थयात्री रवाना होंगे। रतलाम जिले के लिए शासन द्वारा 300 यात्रियों का लक्ष्य आवंटित किया गया है। यात्रा के लिए आवेदन लेना प्रारंभ कर दिए गए हैं जो 15 अप्रैल तक प्राप्त किए जाएंगे।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत वैष्णो देवी यात्रा के लिए नियोजित ढंग से कार्य योजना तैयार कर आवेदन प्राप्ति हेतु सभी एसडीएम तथा जनपदों के मुख्य कारण अधिकारियों को निर्देशित किया है। यात्रा में डॉक्टर अटेंडर भी साथ रहेंगे। वैष्णो देवी यात्रा 23 अप्रैल से 28 अप्रैल तक संपन्न होगी। आवेदन पत्र ऑनलाइन करने एवं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला सूचना अधिकारी नरेंद्रसिंह चौहान मोबाइल नंबर 99268-77636 या महेश पोरवाल मोबाइल नंबर 99771-67429 पर संपर्क किया जा सकता है। तीर्थ यात्रा के इच्छुक हितग्राही अपने आवेदन अपनी जनपद पंचायत अथवा नगरीय निकाय में जमा करा सकते हैं। आवेदन का प्रारूप भी उन्हीं स्थानों से प्राप्त होगा।

श्रीमती चोकोटिया अब रतलाम शहर तहसीलदार
प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा जिले में पदस्थ तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना संबंधी आदेश जारी किए गए हैं।

आदेश के अनुसार रतलाम ग्रामीण तहसीलदार श्रीमती अनीता चोकोटिया रतलाम शहर तहसीलदार होंगी। शहर तहसीलदार गोपाल सोनी अब रतलाम ग्रामीण के तहसीलदार होंगे। इसी प्रकार टप्पा मूंदड़ी की नायब तहसीलदार श्रीमती रुपाली जैन अब टप्पा नामली टप्पा नामली, नायब तहसीलदार कुलभूषण शर्मा अब रतलाम शहर पूर्वी भाग एवं रतलाम शहर पूर्वी भाग नायब तहसीलदार सुश्री पीहू कुरील टप्पा मुंदड़ी में पदस्थ की गई है।

You may have missed