mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना : बहनों के खाते में दस जुलाई को दूसरी किश्त अंतरित करेंगे मुख्यमंत्री श्री चौहान, जिले में भी होगा वार्ड से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक कार्यक्रमों का आयोजन

रतलाम,09 जुलाई(इ खबर टुडे)। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार 10 जुलाई को इंदौर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की बहनों के खाते में एक हजार रुपये की दूसरी किश्त सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की दूसरी किश्त के अंतरण के अवसर पर रतलाम जिले में भी वार्ड स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। रतलाम जिले की लगभग 2 लाख 42 हजार बहनों के खातों में राशि आएगी। लाडली बहना योजना की द्वितीय किश्त अंतरित करने के मौके पर वार्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों में लाडली बहना सेना की सदस्यों को शपथ दिलाई जायेगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में इंदौर में होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी इन कार्यक्रमों में होगा तथा महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक होंगे।

Back to top button